Sandeshkhali Case: संदेशखाली मामले में CBI का एक्शन, 5 के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला
Sandeshkhali Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना स्थित संदेशखाली मामले में 5 लोगों के खिलाफ पहली प्राथमिकी दर्ज की है।
Sandeshkhali Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना स्थित संदेशखाली मामले में 5 लोगों के खिलाफ पहली प्राथमिकी दर्ज की है। CBI अधिकारियों ने बताया कि यह प्राथमिकी जमीन पर जबरन कब्जा करने और यौन उत्पीड़न के मामले में दर्ज किया गया है। CBI ने अभी आरोपियों और पीड़ितों के नाम उजागर नहीं किए हैं। मामले में 80 से अधिक शिकायत दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है।
CBI ने ईमेल जारी की थी
कलकत्ता हाई कोर्ट ने 10 अप्रैल को मामले की जांच कोर्ट की निगरानी में CBI को करने को कहा था। कोर्ट ने कहा था कि मामले की निष्पक्ष जांच होना जरूरी है। कोर्ट के आदेश पर ही CBI ने लोगों की शिकायत प्राप्त करने के लिए ईमेल जारी की थी, जिसमें काफी बड़ी संख्या में शिकायत प्राप्त हुई है। CBI का यह भी कहना है उन्होंने कई शिकायतों के दस्तावेज बशीरहाट पुलिस और नैजाट पुलिस थाने से जमा किए हैं।
क्या है पूरा मामला?
CBI संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हुए हमले की जांच कर रही थी, जिसमें पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाहजहां शेख और अन्य के खिलाफ मामले दर्ज किए थे। इसकी जांच कलकत्ता हाई कोर्ट ने CBI को दी। इसके बाद स्थानीय महिलाओं ने TMC नेताओं और कार्यकर्ताओं पर जमीन कब्जाने और रेप का आरोप लगाया। 29 फरवरी को पुलिस ने शाहजहां को गिरफ्तार किया। अप्रैल में कोर्ट ने यह मामला भी CBI को दे दिया।
संदेशखाली में महिलाओं के उत्पीड़न, ईडी अधिकारियों पर हमले के बाद पहले सीबीआई ने टीएमसी के पूर्व नेता शेख शाहजहां और उसके एसोसिट्स को गिरफ्तार किया था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने 10 अप्रैल को आदेश दिया था कि संदेशखाली में महिलाओं से उत्पीड़न और जबरन जमीन हड़पने के अपराध के और भी इससे संबंधित मामलों की जांच सीबीआई करे। जनता सीधे सीबीआई से सम्पर्क कर सकती है, जिसके बाद सीबीआई ने ईमेल आईडी जारी करके और उत्तर 24 परगना के डीएम को पब्लिक नोटिस निकालकर पब्लिक से सीबीआई को शिकायत करने की अपील की थी।