Begin typing your search above and press return to search.

Gajendra Singh Shekhawat: सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी पर भड़के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा- ‘जुबान खींच लेंगे, आंख निकाल लेंगे’

Gajendra Singh Shekhawat: इस समय देश में सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी (rhetoric against religion) रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू से की, फिर ए राजा (A Raja) और दक्षिण के बड़े अभिनेता प्रकाश राज (Prakash raj) ने भी यही बयान दिया.

Gajendra Singh Shekhawat: सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी पर भड़के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा- ‘जुबान खींच लेंगे, आंख निकाल लेंगे’
X
By S Mahmood

Gajendra Singh Shekhawat: इस समय देश में सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी (rhetoric against religion) रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू से की, फिर ए राजा (A Raja) और दक्षिण के बड़े अभिनेता प्रकाश राज (Prakash raj) ने भी यही बयान दिया. सनातन धर्म पर हो रहे लगातार हमलों के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भड़क गए हैं।

मोदी सरकार में मंत्री और राजस्थान के बड़े नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि सनातन के खिलाफ बोलने वालों की जुबान खींच ली जाएगी और इसकी तरफ आंख उठाने वालों की आंखें निकाल ली जाएंगी। उनके भाषण का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जी20 से जोड़ते हुए पलटवार किया है और आरोप लगाया कि मंत्री खुलेआम हिंसा के लिए भड़का रहे हैं।

गजेंद्र सिंह शेखावत का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह कहते हैं, ‘जो सनातन के विरोध में बात करेगा उस जुबान को खींचकर बाहर निकाल लेंगे। जो सनातन की तरफ आंख उठाएगा उस हर आंख को हम अंगुली डालकर निकाल लेंगे। हम चुनौती देते हैं कि सनातन के खिलाफ बात करने वाला कोई भी व्यक्ति देश में राजनीतिक हैसियत और ताकत नहीं बनाकर रख पाएगा। इस देश में कितने आक्रांता आए, भारत के बैभव को लूटने के लिए, भारत की संस्कृति को कमजोर करने के लिए, भारत की सभ्यता और सनातन धर्म को कमजोर करने के लिए कितने आक्रांता आए।’

शेखावत आगे कहते हैं, ‘2000 साल तक हम पर आक्रमण हुआ इस सनातन को मिटाने के लिए। औरंगजेब और खिलजी जैसे कई लोगों ने प्रयास किया। लेकिन आपके और मेरे पूर्वज सक्षम थे उन्होंने अपने पुरुषार्थ और अपनी भुजाओं की ताकत से भारत की संस्कृति और सभ्यता को बचाकर रखा। आज ये हमारी संस्कृति और सभ्यता को मिटाने की बात करते हैं।

सौगंध हमें अपने पूर्वजों की चाहे महाराजा सूरजमल होंगे, चाहे वीर दुर्गादास होंगे या महाराणा प्रताप हैं, हम सबको उनकी सौगंध उठाकर खड़े होना होगा कि हम सनातन पर हमला करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम उनको उखाड़कर फेंक देंगे। जो सनातन के विरोध में बात करेगा उस शब्द बोलने वाले की जुबान खींच लेंगे।’

असदुद्दीन ओवैसी ने शेखावत का यह वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि मोदी कैबिनेट के सदस्य हिंसा के लिए उकसा रहे हैं। जी20 का जिक्र करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘चूंकि G20 खत्म हो चुका है और घोषणा के बिंदु 78 की माननीय मंत्री के लिए कोई प्रासंगिकता नहीं है। नरेंद्र मोदी कैबिनेट हिंसा की वकालत करती हैतो अब यह एक ‘ओपन सीजन’ होने जा रहा है।

Next Story