Begin typing your search above and press return to search.

Sadhvi Prem Baisa Death : मरने के बाद तो न्याय मिलेगा...मशहूर कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत, आखिरी पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, जानें पूरा मामला

Sadhvi Prem Baisa Death : जोधपुर की युवा कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की अचानक हुई मृत्यु से सोशल मिडिया पर भूचाल मचा हुआ है जहा उनकी सुसाइड नोट कई गंभीर सवाल खड़े कर हरे है, प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस जाँच में जुटी है

Sadhvi Prem Baisa Death : मरने के बाद तो न्याय मिलेगा...मशहूर कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत, आखिरी पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, जानें पूरा मामला
X

Sadhvi Prem Baisa Death : मरने के बाद तो न्याय मिलेगा...मशहूर कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत, आखिरी पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, जानें पूरा मामला

By Uma Verma

Sadhvi Prem Baisa Death : जोधपुर : जोधपुर के पाल एरिया से 23 वर्षीय कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की कल बुधवार शाम को संदिग्ध स्थतियो में मौत हो है, उनकी मौत के चार घंटे बाद उनके सोशल मिडिया इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट सामने आया जिससे मामला और ज्यादा उलझ गया, पुलिस मामले की गभीरता से जाँच कर रही है, मिली जानकारी के अनुसार साध्वी को उनके पापा वीरमनाथ और एक अन्य युवक कार में पाल रोड में स्थित हॉस्पिटल लेकर आये, जहा डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया, वही इस मामले में एसीपी छवि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की मौत किस वजह से हुआ इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट के आने के बाद और अन्य सबूतों के आधार पर किया जायेगा, और अभी हर पहलु की बारीकी से जाच की जा रही है

कल रात 9 बजकर 28 मिनट में साध्वी के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमे लिखा था, मेरा इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा, मेरे जीते जी नहीं तो मरने के बाद तो न्याय मिलेगा, पुलिस इस पोस्ट की फॉरेंसिक एंगल से भी जांच कर रही है

प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉ. प्रवीण जैन ने बताया की परिवार वालों के मुताबिक साध्वी को तेज बुखार था, और इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी तबियत और ज्यादा बिगड़ गया, हॉस्पिटल लेन तक उनकी बॉडी में कोई हरकत नही हुई, डाक्टरों ने बहुत प्रयास किया लेकिन कुछ नही हो पाया देर 12 : 30 बजे के आस पास पुलिस आश्रम के बाहर खड़ी एंबुलेंस से शव को अपने कब्जे में लिया और आगे की करवाई शुरू की इस दौरान आश्रम में भारी भीड़ जुट गई थी

साध्वी कैसे आई थीं चर्चा में

आपको बता दे साध्वी प्रेम बाईसा पिछले साल एक पुराने वीडियो के वायरल होने के चलते चर्चा में आई थी, उस वायरल वीडियो में उन्हें किसी आदमी से गले मिलते देखा गया था, जिसे सोशल मिडिया में गलत तरह से दिखाया गया, इस मामले में तब साध्वी ने बोरानाडा थाने में FIR दर्ज करवाई थी, और इसे उनके खिलाफ साजिश बताया था, एक बात चित में साध्वी ने बताया था की वह वीडियो कम से कम तीन साल पुराना है, तब फाफी लम्बे टाइम बाद वो अपने पापा से मिली थी, लेकिन कुछ लोगो ने इसे गलत तरीके से पेश किया था और उन्हें जबरन बदनाम करने की कोशिश की गई थी, यहाँ तक की उनको धमकी भी दी गई थी की 20 लाख रुपये दो नही तो वीडियो वायरल कर देंगे जब उन्होंने पैसे देने से मना किया तो वीडियो वायरल किया गया था

मूलरूप से साध्वी प्रेम बाईसा बालोतरा के गिड़ा क्षेत्र के कुंपलिया गांव की रहने वाली थी, उसने दिसंबर 2024 में अपने पापा के आरती नगर में साधना कुटीर आश्रम की स्थापना की थी, वो सोशल मिडिया पर भी फाफी एक्टिव और फेमस थी, मिली जानकारी के अनुसार उनके लाखों फॉलोअर्स है, इस गंभीर मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी राज्य सरकार से निष्पक्ष और सटीक जाँच की मांग की है, पुलिस का कहना है जाँच के बाद की सब कुछ पता चलेगा

Uma Verma

Uma Verma is a postgraduate media professional holding MA, PGDCA, and MSc IT degrees from PTRSU. She has gained newsroom experience with prominent media organizations including Dabang Duniya Press, Channel India, Jandhara, and Asian News. Currently she is working with NPG News as acontent writer.

Read MoreRead Less

Next Story