Begin typing your search above and press return to search.

Rule Change in March 2025: आज से होने जा रहे है ये बड़े बदलाव! LPG, बैंकिंग और UPI ट्रांजेक्शन सहित इन बदलावों से आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर...

Rule Change in March 2025: आज से होने जा रहे है ये बड़े बदलाव! LPG, बैंकिंग और UPI ट्रांजेक्शन सहित इन बदलावों से आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर...

Rule Change in March 2025: आज से होने जा रहे है ये बड़े बदलाव! LPG, बैंकिंग और UPI ट्रांजेक्शन सहित इन बदलावों से आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर...
X
By Gopal Rao

Rule Change in March 2025: आज 1 मार्च से नए महीने की शुरुआत होने जा रही है. हर महीने की तरह मार्च का महीना भी कई बड़े बदलावों (Rule Change From 1st March) के साथ शुरू होने वाला है. जो आम जनता की जेब और निवेश पर सीधा असर डालते हैं. इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत, इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत, से जुड़े बदलाव शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इन नए नियमों का आपकी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा...

LPG सिलेंडर के दाम:- मार्च महीने की पहली तारीख से पहला बदलाव एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में संशोधन के रूप में देखने को मिल सकता है. हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां ये बदलाव करती हैं. इससे पहले 1 फरवरी को बजट (Budget 2025) को कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को 7 रुपये तक घटाया था. हालांकि, देश में लंबे समय से 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर हैं और अगले महीने में इसमें राहत की उम्मीद जताई जा रही है.

बैंकिंग और UPI ट्रांजेक्श:- यूपीआई (UPI) ट्रांजेक्शन पर नया शुल्क लागू हो सकता है. कुछ बैंकों ने बड़ी राशि के यूपीआई लेनदेन पर मामूली शुल्क लगाना शुरू कर दिया है. इसके अलावा, बैंकिंग ट्रांजेक्शन चार्जेस में भी बदलाव हुआ है. कई बैंकों ने न्यूनतम बैलेंस सीमा, एटीएम निकासी शुल्क और अन्य बैंकिंग सेवाओं पर शुल्क में संशोधन किया है.

14 दिन बैंक रहेंगे बंद:- अगर आपको अगले महीने यानी मार्च में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो फिर आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर ही घर से निकलें. दरअसल, RBI Bank Holiday List के मुताबिक, होली (Holi 2025) और ईद-उल-फितर समेत अन्य त्योहारों वाले इस महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें दूसरे और चौथे शनिवार समेत रविवार का साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं. हालांकि, बैंक में छुट्टी के बावजूद आप ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं या अन्य बैंकिंग काम निपटा सकते हैं. ये सर्विस 24 घंटे चालू रहेंगी.

पैन और आधार:- अगर आपने अभी तक अपना पैन (PAN) और आधार (Aadhaar) लिंक नहीं किया है, तो 31 मार्च 2025 अंतिम तारीख है. 1 मार्च से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गैर-लिंक किए गए पैन को निष्क्रिय (Inactive) करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आपका पैन आधार से लिंक नहीं है, तो आप वित्तीय लेनदेन नहीं कर पाएंगे. बैंक खाते ऑपरेट करने में दिक्कत आएगी और शेयर बाजार में निवेश भी मुश्किल हो जाएगा.

FD की ब्याज:- देश के प्रमुख बैंकों ने 1 मार्च 2025 से अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में संशोधन संभव है. कुछ बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर ब्याज दरों में 0.25% तक की बढ़ोतरी कर सकते हैं, जबकि कुछ बैंक सामान्य एफडी पर दरें घटा सकते हैं. यदि आपने एफडी में निवेश किया है या करने की योजना बना रहे हैं, तो नई ब्याज दरों को चेक करना जरूरी है. सही बैंक और अवधि चुनकर अधिकतम रिटर्न पाया जा सकता है.

टैक्स नियमों:- मार्च 2025 से म्यूचुअल फंड निवेशकों को नए कराधान नियमों का पालन करना होगा. अब डेट म्यूचुअल फंड पर लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स की सुविधा समाप्त कर दी गई है और इसे शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन के तहत टैक्स देना होगा. इस बदलाव का सीधा असर उन निवेशकों पर पड़ेगा, जो लंबी अवधि के लिए डेट म्यूचुअल फंड में निवेश करते थे. अब उन्हें अपनी आयकर स्लैब के अनुसार टैक्स देना होगा, जिससे उनका रिटर्न कम हो सकता है.

ATF की कीमतों:- LPG Cylinder की कीमतों के साथ ही हर महीने की पहली तारीख को तेल वितरण कंपनियों द्वारा हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में भी संशोधन किया जाता है. ऐसे में 1 मार्च 2025 को भी हवाई ईंधन की कीमतों में चेंज देखने को मिल सकता है. इसमें होने वाले बदलाव का सीधा असर हवाई यात्रियों की जेब पर देखने को मिल सकता है. दरअसल, ईंधन के दाम घटने के एयरलाइन कंपनियां अपने किराए कटौती कर सकती हैं और इसमें इजाफा होने पर बढ़ा सकती हैं.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story