Begin typing your search above and press return to search.

Rule Change in December 2025: अब हर घर के जेब पर पड़ेगा बड़ा असर! 1 दिसंबर से देशभर में लागू होंगे ये 8 बड़े बदलाव, जानिए...

Rule Change in December 2025: अब हर घर के जेब पर पड़ेगा बड़ा असर! 1 दिसंबर से देशभर में लागू होंगे ये 8 बड़े बदलाव, जानिए...

Rule Change in December 2025: अब हर घर के जेब पर पड़ेगा बड़ा असर! 1 दिसंबर से देशभर में लागू होंगे ये 8 बड़े बदलाव, जानिए...
X
By Gopal Rao

Rule Change in December 2025: नईदिल्ली। दिसंबर का महीना शुरू होने जा रहा है और इसका आगाज कई बड़े बदलावों के साथ हो रहा है. जैसे आधार अपडेट से लेकर गैस सिलेंडर तक इन 6 बड़े बदलावों से सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. आइए जानते हैं इस दिसंबर माह से क्या-क्या बदलाव लागू होंगे जिसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा...

LPG स‍िलेंडर के दाम:- हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियों एलपीजी के दाम में बदलाव करती हैं और 1 दिसंबर को भी नई कीमतें जारी की जा सकती हैं. बीते कुछ समय से 19 किलोग्राम वाले LPG स‍िलेंडर में तो कई बार बदलाव देखने को मिला है. पहली नवंबर को इसकी कीमत में 6.50 रुपये की कटौती की गई थी. लेकिन घरेलू इस्तेमाल वाले 14 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम लंबे समय से स्थिर हैं. ऐसे में इसकी कीमतों में साल के आखिरी महीने में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है.

आधार अपडेट की नई नियम लागू:- 1 दिसंबर से आधार अपडेट की नई प्रणाली लागू हो जाएगी. अब नागरिक अपना नाम, पता और जन्मतिथि जैसी जानकारी पूरी तरह डिजिटल माध्यम से बदल सकेंगे. नई प्रक्रिया में दस्तावेजों का सत्यापन खुद सरकारी रिकॉर्ड से जुड़कर होगा, जिससे बार-बार दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

ATF की कीमतें बदलेंगी:- हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के नए दाम भी जारी किए जाते हैं. 1 दिसंबर 2025 को भी इनें बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसका सीधा असर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर पड़ेगा. इसके अलावा कंपनियों सीएनजी और पीएनजी के भाव में बदलाव का ऐलान कर सकती हैं.

पेट्रोल और डीजल की कीमत:- ईंधन की बात करें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी नए महीने की समीक्षा में शामिल रहेंगी. वैश्विक बाजार और मुद्रा विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव के चलते भारतीय उपभोक्ताओं पर इसका सीधा असर पड़ सकता है.

UPS की डेडलाइन:- 1 दिसंबर से सरकारी कर्मचारियों से जुड़ा बड़ा बदलाव हुआ है. दरअसल, इनके लिए यूनिफाइड पेंशन स्‍कीम (UPS) चुनने की डेडलाइन बीते 30 सितंबर से बढ़ाकर 30 नंबवर निर्धारित किया गया था, जिसी आज लास्ट डेट है. कोई भी सरकारी कर्मचारी NPS और UPS में से कोई एक विकल्‍प चुन सकता है.

सीनियर सिटीजन की पेंशन:- 2025 के आखिरी दिसंबर महीने में होने वाले बदलावों में सीनियर सिटीजन की पेंशन से जुड़ा चेंज भी है. दरअसल, पेंशन को लगातार जारी रखने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का आज आखिरी मौका है क्योंकि इसकी डेडलाइन 30 नंवबर तक तय की गई है. इसकी अंतिम तिथि अगर नहीं बढ़ाई गई तो फिर पेंशन में रुकावट पेश आ सकती है.

टैक्स नियम :- अगला बदलाव Tax से जुड़ा हुआ है, अगर अक्‍टूबर महीने में आपकी TDS कटौती हुई है, तो फिर सेक्‍शन 194-IA, 194-IB, 194M और 194S के तहत स्‍टेटमेंट जमा करने का आखिरी मौका है. 1 दिसंबर के बाद ये काम नहीं हो सकेगा. जिन टैक्‍सपेयर्स को सेक्‍शन 92E के तहत रिपोर्ट जमा करनी थी, उनके लिए आयकर विभाग की ओर से इसकी आखिरी तारीख 30 नंवबर तय की गई थी.

बैंकों की छुट्टी:- बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो फिर जान लें दिसंबर महीने में बैंकों की बंपर छुट्टी होने वाली हैं. आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, महीने की शुरुआत ही छुट्टी से हो रही है. वहीं दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार के साप्ताहिक अवकाश को मिलाकर पूरी दिसंबर महीने में कुल 17 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा. हालांकि, ये बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं. ऐसे में RBI बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर घर से निकलना लाभदायक रहेगा.

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story