Begin typing your search above and press return to search.

Rs 2000 Note: 2000 रु के 97.87% नोट आए बैंकों में वापस, लोगों के पास अब भी 7,581 करोड़ रु के नोट बाकी

Rs 2000 Note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का कहना है कि सर्कुलेशन से हटाए गए 2000 रुपये मूल्य के 97.87 प्रतिशत नोट, बैंकों में वापस आ गए हैं। लेकिन 7,581 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी लोगों के पास हैं।

Rs 2000 Note: 2000 रु के 97.87% नोट आए बैंकों में वापस, लोगों के पास अब भी 7,581 करोड़ रु के नोट बाकी
X
By Ragib Asim

Rs 2000 Note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का कहना है कि सर्कुलेशन से हटाए गए 2000 रुपये मूल्य के 97.87 प्रतिशत नोट, बैंकों में वापस आ गए हैं। लेकिन 7,581 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी लोगों के पास हैं। RBI ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा की थी। सर्कुलेशन में मौजूद 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट की कुल वैल्यू 19 मई 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये थी। यह 28 जून 2024 को कारोबार की समाप्ति पर घटकर 7,581 करोड़ रुपये रह गई।

केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, ‘‘इस प्रकार 28 जून 2024 तक 2000 रुपये के 97.87 प्रतिशत बैंक नोट बैंकों में वापस आ गए हैं।’’ 2000 रुपये के नोट बंद किए जाने के बाद 7 अक्टूबर 2023 तक इन नोटों को जमा करने और/या बदलने की सुविधा देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। 19 मई 2023 से 2000 रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में भी उपलब्ध रही।

RBI के निर्गम कार्यालय अभी भी स्वीकार कर रहे 2000 के नोट

7 अक्टूबर 2023 की डेडलाइन खत्म होने के बाद RBI के निर्गम कार्यालय 9 अक्टूबर 2023 से लोगों और एंटिटीज से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये के नोट स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा, लोग अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए देश के किसी भी डाकघर से RBI के किसी भी निर्गम कार्यालय में 2000 रुपये के बैंक नोट भेज सकते हैं।

बैंक नोटों को जमा/बदलने वाले RBI के 19 कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। नवंबर 2016 में उस समय चलन में मौजूदा 1000 रुपये और 500 रुपये के पुराने बैंक नोटों को हटाए जाने के बाद 2000 रुपये के बैंक नोट लाए गए थे।


Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story