Begin typing your search above and press return to search.

RPSC Recruitment 2024: सीनियर टीचर के 347 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, बस होनी चाहिए ये योग्यता

RPSC Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने विभिन्न विषयों पर सीनियर टीचर की भर्ती के लिए नोटिस जारी किया था. जिसकी आवेदन प्रक्रिया 6 फरवरी यानी आज से शुरू हो गयी है.

RPSC Recruitment 2024: सीनियर टीचर के 347 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, बस होनी चाहिए ये योग्यता
X
By Neha Yadav

RPSC Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने विभिन्न विषयों पर सीनियर टीचर की भर्ती के लिए नोटिस जारी किया था. जिसकी आवेदन प्रक्रिया 6 फरवरी यानी आज से शुरू हो गयी है. लोक सेवा आयोग शिक्षक के 375 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन केवल ऑनलाइन मान्य होंगे. उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों की होगी भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर टीचर के 347 पदों पर भर्ती निकाली है. इन विषय के शिक्षकों की भर्ती होनी है.

संस्कृत : 79

हिंदी : 39

अंग्रेजी : 49

सामान्य विज्ञान: 65

गणित : 68

विज्ञान : 47

आवश्यक तिथियां

आवेदन करने की तिथि : 6 फरवरी 2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 6 मार्च 2024

योग्यता

प्रत्येक पदों पर भर्ती के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गयी है. इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर नोटिस से जानकारी प्राप्त करें.

आयु सीमा

राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 40 साल है.

आवेदन शुल्क

सामान्य/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये है.

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं

होमपेज पर Recruitment टैब पर क्लिक करें

Apply Online टैब पर क्लिक करें

उसके बाद आवश्यक जानकारी भरें

फॉर्म भरने के बाद शुल्क का भुगतान करें

आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके रखे लें.




Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story