Begin typing your search above and press return to search.

RJD Parivartan Patra: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, रक्षाबंधन पर महिलाओं को दिए जाएंगे 1 लाख रुपये

RJD Parivartan Patra: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 13 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए आरजेडी का घोषणा पत्र जारी किया। लालू यादव की पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जॉब और महिलाओं पर मुख्य ध्यान दिया।

RJD Parivartan Patra: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, रक्षाबंधन पर महिलाओं को दिए जाएंगे 1 लाख रुपये
X
By Ragib Asim

RJD Parivartan Patra: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 13 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए आरजेडी का घोषणा पत्र जारी किया। लालू यादव की पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जॉब और महिलाओं पर मुख्य ध्यान दिया। इस घोषणा पत्र का नाम 'परिवर्तन पत्र' रखा गया है, जिसमें 24 वादे किए गए हैं। तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर 15 अगस्त से देश में नौकरी देना शुरू करेंगे। उन्होंने पूरे देश में 1 करोड़ नौकरी देने की घोषणा की है।

RJD के घोषणा पत्र की बड़ी बातें-

  • रक्षा बंधन में देश के गरीब महिला को 1 लाख सहायता देने की घोषणा
  • पूरे देश में 500 रुपये गैस सिलेंडर का दाम करने का वादा
  • पुरानी पेशन योजना लागू करने की घोषणा
  • बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात
  • बिहार को 1 लाख 60 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज देने की बात कही
  • बिहार में बिजली की दर 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी.
  • अग्निवीर योजना को खत्म करने की बात कही
  • ड्यूटी के दौरान मौत होने पर अर्ध सैनिक बलों को शहीद का दर्जा देने की घोषणा
  • पूरे देश में स्वास्थ्य का अधिकार लागू करने की घोषणा
  • किसानों पर फोकस करते हुए सरकार बनने पर 10 फसलों पर MSP लाने की घोषणा की है.

महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए तेजस्वी ने कहा "इस आने वाली रक्षाबंधन के दिन से गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।" इसके अलावा, उन्होंने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की। लंबे समय से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की जा रही है। आरजेडी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की भी बात कही है।

आरजेडी की घोषणा पत्र में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की भी घोषणा की गई है। इसके अलावा, भागलपुर, पूर्णिया, रक्सौल, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में 5 नए एयरपोर्ट बनवाने की बात कही है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story