Begin typing your search above and press return to search.

RJ Cow Smugglers Firing: बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर गौ तस्करों ने की फायरिंग, आरोपियों की तलाश जारी

RJ Cow Smugglers Firing:राजस्थान में गौ तस्करों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प में तस्करों ने फायरिंग की, जिसमें एक बजरंग दल कार्यकर्ता के पैर में गोली लग गई.

RJ Cow Smugglers Firing: बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर गौ तस्करों ने की फायरिंग, आरोपियों की तलाश जारी
X
By Anjali Vaishnav

RJ Cow Smugglers Firing: गौ तस्करों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. लगातार कोशिशों के बाद भी सरकार गौ तस्करी के मामले कम करने में असमर्थ है, गौ तस्करी का ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है, जहाँ बजरंग दल के कार्यकर्ता गौ-तस्करों को पकड़ने के लिए छापा मारने पहुंचे थे, इस दौरान तस्करों ने फायरिंग कर दी, फायरिंग के दौरान गोली कार्यकर्ता को जा लगी. घायल कार्यकर्ता का इलाज जारी है जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

पूरा मामला बाड़ी के कंचनपुर थाना क्षेत्र का है जहां कंटेनर में गायों को भरकर ले जाने की खबर मिली. जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करों को पकड़ने की कोशिश की, गौ तस्करों ने बचाव में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली बजरंग दल के कार्यकर्ता के पैर में जा लगी. पुलिस ने नाकाबंदी कर कंटेनर और उसके आगे जा रही जीप को पकड़ लिया और तीन तस्करों को पकड़ लिया और गौ-तस्करों से 26 गौवंशों को मुक्त कराया.

घटना से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल

इस हिंसक घटना ने क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे गौ-तस्करी के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, जबकि पुलिस ने इस मामले में कानून का पालन करने की बात की है. पुलिस ने बताया कि गौ-तस्करी के इस नेटवर्क को नष्ट करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है,

नाकाबंदी कर की गई कार्रवाई

कंचनपुर थाना अधिकारी ने बताया कि ‘’रात पौने 12 बजे हमें सूचना मिली कि बाड़ी की तरफ से एक यूपी नंबर का कंटेनर में गौकशी के लिए गायों को भरकर ले जाया जा रहा है, उसके आगे एक जीप चल रही थी, बजरंग दल वाले उसका पीछा कर रहे थे, इसके बाद हमने हॉस्पिटल तिराहे के पास नाकाबंदी की और कंटेनर को पकड़ लिया बता दें कि कंटेनर में 26 गोवंश थे.

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story