Begin typing your search above and press return to search.

Rimi Sen News: अभिनेत्री रिमी सेन ने कार कंपनी पर ठोका 50 करोड़ रुपये का मुकदमा, लगाए ये आरोप, जानें पूरा मामला

Rimi Sen News: अभिनेत्री रिमी सेन आखिरी बार 2011 में फिल्मी पर्दे पर नजर आई थीं। इसके बाद वह छोटे पर्दे पर कुछेक रियलिटी शो में दिखीं और फिर चकाचौंध की दुनिया से लगभग दूर ही हो गईं।

Rimi Sen News: अभिनेत्री रिमी सेन ने कार कंपनी पर ठोका 50 करोड़ रुपये का मुकदमा, लगाए ये आरोप, जानें पूरा मामला
X
By Ragib Asim

Rimi Sen News: अभिनेत्री रिमी सेन आखिरी बार 2011 में फिल्मी पर्दे पर नजर आई थीं। इसके बाद वह छोटे पर्दे पर कुछेक रियलिटी शो में दिखीं और फिर चकाचौंध की दुनिया से लगभग दूर ही हो गईं। अब रिमी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं और इस बार मामला उनकी लग्जरी कार से जुड़ा है। दरअसल, रिमी अपनी SUV रेंज रोवर में तकनीकी खराबी को लेकर भड़की हुई हैं और इस बाबत उन्होंने कार कंपनी पर मुकदमा दायर किया है।

रिमी ने कार कंपनी पर 50 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोका है। उन्होंने कार में आने वाली तकनीकी दिक्कतों से परेशान होकर ये कदम उठाया है। अभिनेत्री ने बताया कि उनकी कार में कई परेशानियां आ रही हैं और इन्हें लेकर वह कई बार शिकायत भी कर चुकी हैं। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकला है। इसके चलते वह शारीरिक और मानसिक रूप से भी काफी परेशान हो चुकी हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में लैंड रोवर पर कार से संबंधित मरम्मत को लेकर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि उन्होनें ये कार सतीश मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदी थी, जो जगुआर लैंड रोवर का अधिकृत डीलर है। हालांकि, जब उन्होनें ये SUV खरीदी थी, उसके बाद कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लग गया था, जिसके चलते उन्होनें कार का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया था।

अब जबकि रिमी इस कार का इस्तेमाल कर रही हैं तो उन्हें कार में आने वाली तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपनी शिकायत में दावा किया कि 2022 में 25 अगस्त को रियर व्यू कैमरा खराब होने के कारण कार खंभे से टकरा गई थी। फिर उन्होनें डीलर को सूचित भी किया था, जिसके बाद उनसे सबूत मांगे गए। अभिनेत्री के मुताबिक, इसके बाद से ही कार में एक के बाद कई खामियां सामने आने लगीं।

रिमी ने की ये मांग

रिमी के कानूनी नोटिस में दावा किया कि कार निर्माण और उसके बाद डीलर द्वारा उसके रख-रखाव में कमी रही। उनके मुताबिक, कार को 10 से अधिक बार मरम्मत के लिए भेजा गया, फिर भी वो सही नहीं हुई। रिमी ने मानसिक उत्पीड़न के लिए 50 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है, साथ ही कानूनी खर्चों के लिए 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि की मांग की है। उन्होंने खराब कार के बदले में पैसे देने के लिए कहा है।

रिमी के फिल्मी करियर पर एक नजर

रिमी ने 2003 में 'हंगामा' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिर उन्होंने 'बागबान', 'धूम', 'क्योंकि', 'फिर हेरा फेरी', 'गोलमाल' और 'धूम 2' जैसी हिट फिल्में ेकीं। नाना पाटेकर की 2011 में आई 'शागिर्द' रिमी की आखिरी फिल्म थी। रिमी ने 2015 में रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में हिस्सा लिया। इसके बाद वह 'झलक दिखला जा 9' में दिखीं। 2016 में, रिमी बायोपिक 'बुधिया सिंह- बॉर्न टू रन' से निर्माता बनीं, जिसने 2 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story