Begin typing your search above and press return to search.

160 Student Rescue Sikkim: तबाही में फंसे 160 छात्रों को सुरक्षित बचाया गया

160 Student Rescue Sikkim: बाढ़ प्रभावित सिक्किम में फंसे असम के कम से कम 160 छात्रों को निकाल लिया गया है और वे राज्य में लौट आए हैं, अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी...

160 Student Rescue Sikkim: तबाही में फंसे 160 छात्रों को सुरक्षित बचाया गया
X

Sikkim Flood 

By Manish Dubey

160 Student Rescue Sikkim: बाढ़ प्रभावित सिक्किम में फंसे असम के कम से कम 160 छात्रों को निकाल लिया गया है और वे राज्य में लौट आए हैं, अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रविवार रात छात्रों को गुवाहाटी वापस ले जाने के लिए असम राज्य परिवहन निगम (एएसटीसी) की छह बसों का इस्तेमाल किया गया।

अधिकारियों के मुताबिक, निकाले गए अधिकांश छात्र सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय में पढ़ रहे थे। असम के मुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि असम सरकार के प्रतिनिधियों ने सिक्किम में फंसे छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए वहां की यात्रा की। “

असम सरकार के दो वरिष्ठ अधिकारियों को सिक्किम में फंसे छात्रों को निकालने की निगरानी के लिए भेजा गया था। सरमा ने संवाददाताओं से कहा, कम से कम 160 छात्र सिक्किम के रोंगपो और मजीतर क्षेत्रों में फंसे हुए थे।

गौरतलब है की सिक्किम में पिछले कई दिनों से बारिश ने तबाही मचा रखी है. इस बाढ़ और लगातार बरसात में कई जाने चली गई. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं, इसके बावजूद लोग अपनों के लापता होने की शिकायते कर रहे हैं.

Next Story