Begin typing your search above and press return to search.

Republic Day 2026 : लाल चौक पर दिखा तिरंगे का जुनून : शून्य डिग्री तापमान में ब्रह्मोस का मॉडल लिए युवक बना आकर्षण का केंद्र, पीएम को दिया खास संदेश

Republic Day 2026 : दिल में जब देश के लिए प्रेम की भावना भरी हो तो ठंड का भी अहसास जैसे खत्म हो जाता है, श्रीनगर के लला चौक के पास भी हमें ऐसा ही कुछ दृश्य देखने को मिल रहा है जहा एक युवक अपने आप को पूरा तीनो रंगों से रंग लिया है

Republic Day 2026 : लाल चौक पर दिखा तिरंगे का जुनून : शून्य डिग्री तापमान में ब्रह्मोस का मॉडल लिए युवक बना आकर्षण का केंद्र, पीएम को दिया खास संदेश
X

Republic Day 2026 : लाल चौक पर दिखा तिरंगे का जुनून : शून्य डिग्री तापमान में ब्रह्मोस का मॉडल लिए युवक बना आकर्षण का केंद्र, पीएम को दिया खास संदेश

By UMA

Srinagar Lal Chowk Viral news : श्रीनगर : दिल में जब देश के लिए प्रेम की भावना भरी हो तो ठंड का भी अहसास जैसे खत्म हो जाता है, श्रीनगर के लला चौक के पास भी हमें ऐसा ही कुछ दृश्य देखने को मिल रहा है जहा एक युवक अपने आप को पूरा तीनो रंगों से रंग लिया है और लाल चौक के पास माने हुए घंटाघर के पास दिखाई दिया इस झंडा बने युवक के एक हाथ में तिरंगा झंडा है तो वही दुसरे हाथ में ब्रह्मोस का मॉडल लिए हुए है और और माथे में इंडिया लिखा है इसके साथ ही देश भक्ति का नारा भी लगा रहा था, जिसका वीडियो अब सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहा है

कश्‍मीर में इस समय भारी ठंड का प्रकोप है ऐसे में अहमदाबाद से आए यह युवक आज आकर्षण का केंद्र बन गया है खुद को सुंदर तरीके से तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है ब्रह्मोस मॉडल पकड़ा हुआ है शान से तिरंगा झंडा लहरा रहा है भारत माता की जय का उद्घोष भी लगाया और उसके छाती पर भारत माता भी लिखा हुआ है इस अनोखे भक्त की भक्ति देख कर बहुत फक्र महसूस हो रहा, जो मन को प्रसन्न कर रहा है एक अलग ही उमंग है इस युवक के चेहरे पर

प्रधानमंत्री को दिया खास संदेश

युवक ने अपना परिचय देते हुए कहा मेरा नाम मदुन हरियाणवी है और मैं अहमदाबाद गुजरात से आया हूं सबसे पहले रिपब्लिक डे की आप सभी देशवासियों को बधाई उसने बताया की वो साल 2022 से लगातार यहाँ आ रहा है उसने आगे कहा आज मई भारत सरकार और पीएम मोदी को एक संदेश देना चाहता हु, आज कल के युवा सिर्फ सपने ही नही देखते वरन उसको पूरा करने का दम भी रखते है उसने कहा वो एक बार प्रधानमंत्री मोदी से मिला चाहता है

श्रीनगर के लाल चौक में ही क्यों

आखिर ऐसा क्या है की मदुन ने लाल चौक को ही चुना तो उसने बताया एक टाइम था जब यहाँ झंडा फहरा पाना बड़ी चुनौती से काम नही था आतंकियों का डर लगा रहता था लेकिन अब यहाँ किसी प्रकार का कोई डर नही है, आपको बता दू सबसे पहले यहाँ 1992 में पीएम नरेंद्र मोदी ने ही तिरंगा झंडा लहराया था, तब यहाँ के हालात बहुत ज्यादा खराब थे, लेकिन अब ऐसा नही है मै यहाँ अकेले झंडा फहराने आया हु अब डर जैसी कोई बात नही, पीएम के आने के बाद ही इतना बड़ा बदलाव आया देश में मै चाहता हु देश के हर हिस्से में ऐसे ही शांति बनी रहे

Next Story