Begin typing your search above and press return to search.

Republic Day 2026 : कर्तव्य पथ पर इस बार ऑपरेशन सिंदूर की झलक : 88 घंटे की उस बड़ी जीत की पूरी कहानी, जानें झांकी की खासियत

इस बार रिपब्लिक डे के अवसर पर कर्तव्य पथ में ऑपरेशन सिंदूर की झांकी की चर्चा जोरो शोरो से चल रहा है 77वे रिपब्लिक डे परेड में भारतीय सेना द्वारा बनाया गया

Republic Day 2026 : कर्तव्य पथ पर इस बार ऑपरेशन सिंदूर की झलक : 88 घंटे की उस बड़ी जीत की पूरी कहानी, जानें झांकी की खासियत
X

Republic Day 2026 : कर्तव्य पथ पर इस बार ऑपरेशन सिंदूर की झलक : 88 घंटे की उस बड़ी जीत की पूरी कहानी, जानें झांकी की खासियत

By UMA

नई दिल्‍ली : Republic Day Operation Sindoor Jhanki : इस बार रिपब्लिक डे के अवसर पर कर्तव्य पथ में ऑपरेशन सिंदूर की झांकी की चर्चा जोरो शोरो से चल रहा है 77वे रिपब्लिक डे परेड में भारतीय सेना द्वारा बनाया गया यह झांकी आकर्षण का केंद्र बनेंगे, जिसमे वायुसेना सेना, जल सेना, और थल सेना की ताकत को खास तरीके से तैयार किया गया

इस झांकी की खासियत : इस झांकी के बारे में एयर कमाडोर मनीष सब्बरवाल ने कहा की ऑपरेशन सिंदूर आज हर भारतीय के जुमन में बसा हुआ है इसलिए खास तौर से इसे रिपब्लिक दे महापर्व पर इसे पेश किया जा रहा है उन्होंने कहा की वैसे तो भारतीय सेना कई ऐसे अभियान और करतब कर चूका है लेकिन जो बात ऑपरेशन सिंदूर की है उसकी बात ही अलग है इसमें तीनो सेनाओ की जो ताकत एक साथ देखने को मिला वो इससे पहले कभी देखने को नही मिला की कैसे हमारी सेना दुश्मनों को उसके घर में घुस के मरता है इस झांकी की जरिये 88 घंटे तक चली उस करवाई को बहुत अच्छे तरीके से तैयार किया गया है इस झांकी में MKI लड़ाकू विमान सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल से कैसे वार किया गया उसको दिखाया गया है और दूर से एस 400 एयर डिफेंस सिस्टम से कैसे हवाई खतरे को ख़त्म किया कुल मिलकर कैसे हमारी सेना ऑपरेशन को अंजाम देती है उसको बहुत अच्छे से इस झांकी के माध्यम से देख पाएंगे

मनीष सब्बरवाल ने ये भी बताया की इस झांकी में भारतीय नौसेना के उस करतब को भी दिखाया है जब अरब सागर में पाकिस्तान को घेर कर सबक सिखाया था एक के बाद एक तमाम बड़े ऑपरेशन को ऐसा बनाया गया है जिसे आम जनता आसानी से समझ सके की भारतीय सेना कैसे दुश्मनों से लड़ती है, ऑपरेशन से पहले भाग मे ही एक ही रात में कैसे आतंकी के 9 जगहों को ध्वस्त किया और उसके बाद किस तरह बाकि ठिकानो को भी नष्ट किया गया

ऑपरेशन सिंदूर के झांकी में M-777 तोप और अल्ट्रा Light तोप से कैसे सही और सटीक निशाना लगाया ये सब को भी बारीकी से दिखाया है और वही भारतीय सैन्य ताकत के आलावा झांकी में भारत की नई सुरक्षा निति को भी दिखाया गया जिसमे जल्दी सही और कम समय में कोई भी करवाई पूरा करने पर जोर दिया है

Next Story