Begin typing your search above and press return to search.

Reasi Terrorist Attack: रियासी आतंकवादी हमला: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर की फायरिंग, 10 लोगों की मौत, 33 घायल

Reasi Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. रविवार शाम को आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर 30 से 40 राउंड फायरिंग की.

Reasi Terrorist Attack: रियासी आतंकवादी हमला: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर की फायरिंग, 10 लोगों की मौत, 33 घायल
X
By Neha Yadav

Reasi Terrorist Attack: रियासी। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. रविवार शाम को आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर 25 से 30 राउंड फायरिंग की. इस आतंकी हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. जबकि 33 लोग घायल हुए हैं.

आतंकवादियों ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक़, घटना पौनी और रनसू के बीच चंडी मोड पर स्थित दरगाह के पास की है. रविवार को तीर्थयात्री जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर शिवखोड़ी में भोले बाबा के दर्शन करने के बाद वापस कटरा लौट रहे थे. बस में करीब 45 यात्री सवार थे. इस बीच शाम करीब 6 बजे घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने बस पर 30 से 40 राउंड फायरिंग कर दी. जिसमे से एक गोली बस ड्राइवर को लग गयी और बस अनियंत्रित हो गई फिर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी.

10 श्रद्धालुओं की मौत

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया. इस आतंकवादी हमले में तीन महिला समेत 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है. जबकि 33 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. वहीँ बताया जा रहा है श्रद्धालु उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं.

ऐसे किया अटैक

बस में सवार एक व्यक्ति ने बताया कि एक नकाबपोश आदमी लाल रंग का मफलर पहनकर आया था. फिर बस में हमला कर दिया. बस चालक के बगल ने बैठा उत्तर प्रदेश निवासी संतोष कुमार जो अभी जिला अस्पताल में भर्ती है उन्होंने बताया सेना एक आदमी सेना के जैसे कपड़े पहने बस के सामने आकर खड़ा हो गया और फायरिंग शुरू कर दी. उसने काले कपड़े से अपना चेहरा व सिर ढका हुआ था. घटना के बाद रियासी में भारतीय सेना द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. वन क्षेत्र में तलाशी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.

बस पर हुआ हमला बेहद निंदनीय: राजनाथ सिंह

इस घटना पर कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह से दुःख व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा "जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है. तीर्थयात्रियों के खिलाफ इस जघन्य कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूँ.

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाह

कैबिनेट मंत्री अमित शाह ने उपराज्यपाल और डीजीपी से घटना की जानकारी ली है. उन्होंने एक्स पर लिखा "जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की घटना से बहुत दुःखी हूँ. उपराज्यपाल और डीजीपी, जम्मू-कश्मीर से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली. इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कानून के शिकंजे में लिया जाएगा. स्थानीय प्रशासन तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है. ईश्वर मृतकों के प्रियजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूँ."



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story