Begin typing your search above and press return to search.

2000 Currency Note Updates: 2,000 रुपये का नोट हुआ बंद, आपके पास है तो करना होगा यह काम

2000 Currency Note Updates: इस वक्त की बड़ी​ खबर आ रही है कि आरबीआई ने कहा है कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट छपेंगे नहीं। लेकिन अगर आपके पास हैं, तो बैंक में जाकर बदलवाना होगा। आप बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं।

2000 Currency Note Updates: 2,000 रुपये का नोट हुआ बंद, आपके पास है तो करना होगा यह काम
X
By Ragib Asim

2000 Currency Note Updates: इस वक्त की बड़ी​ खबर आ रही है कि आरबीआई ने कहा है कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट छपेंगे नहीं। लेकिन अगर आपके पास हैं, तो बैंक में जाकर बदलवाना होगा। आप बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं।

आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट वैध मुद्रा (सर्कुलेशन) बने रहेंगे। यानि कि जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट्स हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा। साल 2016 में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपये का नोट लाया गया था।नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये का नोट बंद कर दिया गया था।

बता दें कि 2 हजार का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने तब 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। इसकी जगह नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का गुलाबी नोट जारी किया था। इसके बाद RBI ने 2019 के बाद से ही 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काला धन जमा करने वालों के लिए हजार का नोट मददगार साबित हो रहा था। 2016 में जब केंद्र सरकार ने नोटबंदी की तो उम्मीद थी कि भ्रष्टाचारियों के घरों से काला धन बाहर आ जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। भ्रष्टाचारियों ने अपने ज्यादातर पैसे को व्हाइट मनी बना दिया था। RBI की 2016-17 से लेकर 2021-22 तक की एनुअल रिपोर्ट्स के मुताबिक RBI ने 2016 से लेकर अब तक 500 और 2000 के कुल 6,849 करोड़ नोट छापे थे। उनमें से 1,680 करोड़ से ज्यादा नोट सर्कुलेशन से गायब हो गए हैं। इन गायब नोटों की कुल वैल्यू 9.21 लाख करोड़ रुपए है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story