Begin typing your search above and press return to search.

Ratan Tata In ICU: रतन टाटा की हालत गंभीर, आईसीयू में भर्ती, मुंबई के एक अस्पताल में कराया गया है भर्ती

Ratan Tata In ICU: टाटा सन्स के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा को गंभीर स्थिति में मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. रतन टाटा को की तबीयत काफी गंभीर हुई जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

Ratan Tata In ICU: रतन टाटा की हालत गंभीर, आईसीयू में भर्ती, मुंबई के एक अस्पताल में कराया गया है भर्ती
X
By Ragib Asim

Ratan Tata In ICU: टाटा सन्स के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा को गंभीर स्थिति में मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. रतन टाटा को की तबीयत काफी गंभीर हुई जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में इस मामले की जानकारी रखने दो सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.

बता दें कि कुछ दिन पहले भी रतन टाटा को अस्पताल में भर्ती करने की बात सामने आई थी. उस वक्त 86 वर्षीय टाटा ने बताया था कि उनकी उम्र और संबंधि चिकित्सा स्थितियों के कारण वे नियमित रूप से अस्पताल में जांच कराने जाते रहते हैं.

रतन टाटा की खराब तबीयत को लेकर 7 अक्टूबर को बात फैली थी. बताया गया था कि टाटा को देर रात ब्लड प्रेशर की दिक्कत की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर की टीम उनपर नजर रख रही है. हालांकि बाद में बात सामने आई की रतन टाटा को लेकर हो रही सारी बात निराधार है. उद्ययोगपति रतन टाटा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिये बताया कि उनकी तबीयत को लेकर अफवाह फैलाया गया है. उन्होंने बताया कि वह अपने रेगुलर हेल्थ चेक अप के लिए अस्पताल गए थे. इसमें चिंता की कोई बात नहीं है.

कौन हैं रतन टाटा?

रतन नवल टाटा एक भारतीय उद्योगपति हैं. वह अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. वह टाटा सन्स के पूर्व अध्यक्ष हैं. उन्होंने टाटा समूह के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी 1990 से 2012 तक संभाली थी. उसके बाद अक्टूबर 2016 में से फरवरी 2017 तक अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर कार्य करते रहे. वर्तमान में वह चैरिटेबल ट्रस्टों के प्रमुख बने हुए हैं. रतन टाटा को साल 2000 में पद्म भूषण, 2008 में भारत का दूसरा सबसे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है. रतन टाटा ने कई स्टार्टअप में निवेश किया है.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story