Rashmika Mandana Deepfake Video: रश्मिका मंदाना का डीपफेक बनाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने ऐसे दबोचा
Rashmika Mandana Deepfake Video: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का नवंबर, 2023 एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसको लेकर खूब बवाल मचा था। इसके बाद अभिनेत्री ने पोस्ट साझा इसे तकनीक का दुरुपयोग और डरावना बताते हुए साइबर पुलिस से मदद मांगी थी।
Rashmika Mandana Deepfake Video: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का नवंबर, 2023 एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसको लेकर खूब बवाल मचा था। इसके बाद अभिनेत्री ने पोस्ट साझा इसे तकनीक का दुरुपयोग और डरावना बताते हुए साइबर पुलिस से मदद मांगी थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 10 नवंबर को FIR दर्ज की थी और अब मुख्य आरोपी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी इससे पहले भी साइबर अपराध से जुड़े मामलों को अंजाम दे चुका है।
रश्मिका Rashmika Mandana के इस वीडियो के सामने आने के बाद से मामले की जांच चल रही थी। दिल्ली पुलिस ने इसे बनाने वाले व्यक्ति तक पहुंचने के लिए कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से पूछताछ की, जिन्होंने रश्मिका के फर्जी वीडियो को साझा किया था। पुलिस ने IPC और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की अलग-अलग धाराओं के तरह मामला दर्ज किया था। साथ ही पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ लिया था और अब मुख्य आरोपी भी गिरफ्त में आ चुका है।
डीपफेक एक ऐसा तरीका है, जिसमें AI का इस्तेमाल करके किसी व्यक्ति के चेहरे को किसी दूसरे की तस्वीर या वीडियो पर लगा दिया जाता है। कई बार AI की वजह से गलत वीडियो को पहचान पाना मुश्किल होता है और वो असली लगता है।
इस फर्जी वीडियो में दिख रहा था कि एक लड़की लिफ्ट के अंदर आती है, जिसका चेहरा रश्मिका से बदल दिया गया था। इस वीडियो के वायरल होते ही लोग भड़क गए थे और असली वीडियो को ढूंढने के बाद उसे सोशल मीडिया पर साझा कर रहे थे। इस वीडियो में नजर आने वाली लड़की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जारा पटेल थीं। जारा ने अक्टूबर, 2023 में वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया था, जिसमें रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद रश्मिका ने एक्स पर पोस्ट साझा कर चिंता व्यक्त की थी और कहा था कि उन्हें इससे काफी दुख पहुंचा है। अभिनेत्री ने अपना साथ देने वालों का आभार जताते हुए कहा था कि अगर उनके साथ ऐसी घटना कॉलेज के दिनों में हुई होती तो वह इसका सामने कैसे करती वह नहीं जानतीं। रश्मिका ने इस समस्या पर जल्द ध्यान देने की बात कही थी ताकि कोई और इसका शिकार न हो।