Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर इलाहाबादिया अश्लील टिप्पणी मामले में महिला IAS की हुई एंट्री, अधिकारी ने कहा- नग्नता और...
Ranveer Allahbadia Controversy: स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना (Stand up comedian Samay Raina) के शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया मामले में “ब्यूटी विद ब्रेन” के नाम से मशहूर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आईएएस सोनल गोयल की भी एंट्री हो चुकी है.

Ranveer Allahbadia Controversy: स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना (Stand up comedian Samay Raina) के शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के दिए गए एक अश्लील कमेंट को लेकर खूब बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर यूट्यूबर रणवीर की आलोचना की जा रही है. मामले में रणवीर और समय रैना के खिलाफ कई राज्यों में FIR भी दर्ज की जा चुकी है.
रणवीर इलाहाबादिया मामले में आईएएस सोनल गोयल की एंट्री
वहीँ, अब इस मामले में “ब्यूटी विद ब्रेन” के नाम से मशहूर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आईएएस सोनल गोयल की भी एंट्री हो चुकी है. आईएएस का पोस्ट सोशल मीडिया पर कादि तेजी से वायरल हो रहा है. आईएएस सोनल गोयल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स अकाउंट पर लिखा. "यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है - यह शर्मनाक, परेशान करने वाला और बिल्कुल अस्वीकार्य है. सोशल मीडिया की ताकत की बदौलत, कम से कम कुछ लोगों ने कुछ प्लेटफॉर्म पर स्वतंत्र रूप से पोस्ट की जा रही विकृत और आपत्तिजनक सामग्री के मुद्दे को उजागर किया है.
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ हाल ही में हुआ आक्रोश इसका एक उदाहरण है. यूट्यूब, एक्स, इंस्टाग्राम आदि पर कई अन्य अकाउंट हैं, जहाँ तथाकथित “सामग्री” मनोरंजन की आड़ में नग्नता और पोर्न/अर्ध-पोर्न से भरी हुई है. एक अभिभावक के रूप में, मैं कॉमेडी या हास्य के नाम पर जिस तरह की सामग्री को सामान्य बनाया जा रहा है, उससे बहुत चिंतित हूँ. हम अपने बच्चों को जो मूल्य देते हैं, वे हमारे समाज के भविष्य को आकार देते हैं. अगर हम इस तरह के अपमानजनक हास्य को स्वीकार करने की अनुमति देते हैं, तो हम अगली पीढ़ी में किस तरह की मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं?
उन्होंने आगे लिखा, "India’s Got Latent जैसे मंच पर कॉमेडी के नाम पर जो अभद्रता प्रस्तुत की जा रही है, वो हमारी संस्कृति और सामाजिक मूल्यों के विरुद्ध है. हमारी पीढ़ी कहाँ जा रही है? हम बच्चों का भविष्य क्या बना रहे हैं? माँ-बाप या किसी भी व्यक्ति का अपमान न तो कॉमेडी है और न ही स्वीकार्य. यह सिर्फ मनोरंजन के नाम पर मानसिकता को प्रदूषित करने की एक साजिश है. अगर गंदी बातें बोलना, सुनना और उन पर हंसना आम हो गया है, तो हमें गंभीरता से सोचना चाहिए कि हम किस दिशा में जा रहे हैं!
एक समाज के रूप में, हम जिस सामग्री का उपभोग करते हैं और जिसका प्रचार करते हैं, उसके लिए हम समान रूप से जिम्मेदार हैं. ऐसे घिनौने हास्य पर हंसना, चुप रहना या ताली बजाना हमें दोषी बनाता है, @BeerBicepsGuy और इसे प्रोत्साहित करने वाले सभी लोग - हम भी उतनी ही जिम्मेदारी साझा करते हैं जितनी कि इसे बनाने वालों की. क्या हमारा समाज वास्तव में इस तरह की चीजों को न्यूनॉर्मल बना रहा है? हमें ऐसी सामग्री के खिलाफ़ खड़ा होना चाहिए, इससे पहले कि यह बिल्कुल वैसी ही हो जाए. आइए हम सभी सोशल मीडिया पर ऐसी अपमानजनक सामग्री का समर्थन और प्रचार करना बंद करें.
कौन है आईएएस सोनल गोयल
आईएएस सोनल गोयल हरियाणा कैडर की 2008 बैच की अधिकारी हैं. वर्तमान में नई दिल्ली में त्रिपुरा भवन में रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं आईएएस सोनल गोयल को “ब्यूटी विद ब्रेन” के नाम से जाना जाता है. वो हरियाणा की रहने वाली है. सोनल गोयल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पढ़ाई की और इसके बाद LLB की डिग्री प्राप्त की. पढाई के बाद सोनल गोयल ने 3 वर्षों तक कॉर्पोरेट क्षेत्र में कंपनी सचिव और कानूनी सलाहकार के रूप में काम किया. उसके बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गयी. सोनल गोयल ने 2006 में यूपीएससी की परीक्षा पहली बार दी थी, जिसमें वो असफल रही थी. साल 2008 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की. जिसमे उन्हें 13वीं रैंक मिला.
आईएएस सोनल गोयल कई अहम् पदों पर चुकी है. आईएएस सोनल गोयल आयुक्त, नगर निगम फरीदाबाद एवं सीईओ, स्मार्ट सिटी फरीदाबाद; जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर, गोमती जिला, त्रिपुरा, राज्य परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान, एडीएम एवं कलेक्टर, दक्षिण त्रिपुरा, सीईओ, अगरतला नगर परिषद, संयुक्त सचिव श्रम विभाग एसडीएम, अंबासा, सहायक कलेक्टर, पश्चिम त्रिपुरा की जिम्मेदारी संभाल चुकी है.
नीति आयोग ने सोनल को टॉप 25 वुमन ट्रांस्फॉर्मिंग इंडिया सम्मान से सम्मानित किया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारत के माननीय राष्ट्रपति के साथ बातचीत करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) टीम का नेतृत्व किया तह. इसके अलावा आईएएस सोनल गोयल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. अपने पोस्ट से अक्सर लोगों को ध्यान खिंच लेती है. उन्हें ट्विटर इंडिया यानि एक्स की ओर से उन्हें वेब वंडर वुमन का खिताब भी मिल चूका है. सोशल मीडिया के माध्यम से समाज को प्रभावित करने के लिए डब्ल्यूसीडी मंत्रालय भारत सरकार, ट्विटर इंडिया और ब्रेकथ्रू इंडिया (मार्च 2019) से 30 'वेब वंडर वुमेन' के हिस्से के रूप में सम्मानित किया गया था.
