Ramoji Rao Death News: नहीं रहे रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर रामोजी राव, PM नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
Ramoji Rao Death News:

Ramoji Rao Death
Ramoji Rao Death News: ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव (Ramoji Rao) का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. रामोजी राव को हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ शनिवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.
लम्बे समय से थे पीड़ित
जानकारी के मुताबिक़, रामोजी राव उर्फ़ चेरूकुरी रामोजी राव लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वो ह्रदय की समस्या से पीड़ित थे. ब्लड प्रेशर और सांस लेने में तकलीफ की समस्या के बाद उन्हें 5 जून को हैदराबाद के स्टार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ शनिवार सुबह 3:45 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उनके निधन से फिल्म व मीडिया जगत में मातम छा गया है.
प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा " श्री रामोजी राव गारू का निधन अत्यंत दुखद है. वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी. उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है. अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए. रामोजी राव गारू भारत के विकास के प्रति बेहद भावुक थे. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभ उठाने के कई अवसर मिले. इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ में दुःख जताया
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा "श्री रामोजी राव गारू के निधन से बहुत दुःख हुआ. वे तेलुगु मीडिया के दिग्गज थे, जिन्होंने मीडिया, फ़िल्म और मनोरंजन उद्योग पर गहरी छाप छोड़ी. उनका निधन मीडिया और फ़िल्म जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.
तेलुगु राज्यों हो बड़ी क्षति
रामोजी राव के निधन पर सीनियर बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि श्री रामोजी राव, जो मीडिया के अग्रणी थे और सूचना के क्षेत्र में कई सुधारों और मूल्यों के प्रणेता थे, अब नहीं रहे. प्रतिबद्धता, अनुशासन और दृढ़ता के साथ काम करना.. रामोजी राव का निधन तेलुगु मीडिया क्षेत्र, टीवी उद्योग और तेलुगु राज्यों के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं ईश्वर से रामोजी राव की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
पत्रकारिता में रहा खास योगदान
एक्टर अनुपम खैर ने निधन पर दुःख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा "रामोजी राव का ना केवल पत्रकारिता में या फ़िल्म जगत में , बल्कि समाज में भी बहुत योगदान रहा है.उनके निधन से मन उदास हुआ. जब भी उनसे मिला उन्होंने हमेशा प्यार और प्रोत्साहन दिया. प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे.ओम शान्ति.
