दानिश अली को लेकर भाजपा नेताओं ने राहुल, महुआ पर बोला चौतरफ़ा हमला
Ramesh Bidhuri Case: बसपा सांसद दानिश अली के घर जाकर उनसे मुलाकात करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके पक्ष में बयान देने वाली तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर पलटवार करते हुए भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कटाक्ष किया है...
Ramesh Bidhuri Case: बसपा सांसद दानिश अली के घर जाकर उनसे मुलाकात करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके पक्ष में बयान देने वाली तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर पलटवार करते हुए भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कटाक्ष किया है कि 'मोहब्बत की दुकान' वो लगायें जो ख़ुद नफ़रत ना फैलाते हो।
मालवीय ने दोनों नेताओं पर कई बार अपशब्द बोलने का भी आरोप लगाया। अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने सभी मोदी को चोर कहा था जिसके कारण उनकी सदस्यता (लोक सभा सांसदी) चली गई थी और जो अभी भी दोषमुक्त नहीं हुए हैं।
उन्होंने कहा कि वह दानिश अली के साथ सहानुभूति जता रहे हैं। मालवीय ने राहुल गांधी को सिलसिलेवार गलतियां करने वाला बताया।
तृणमूल कांग्रेस की लोक सभा सांसद महुआ मोइत्रा पर निशाना साधते हुए भाजपा आईटी सेल के हेड ने कहा कि जो महुआ मोइत्रा नियमित रूप से साथी सांसदों पर सांप्रदायिक कटाक्ष करती हैं, जिन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का मजाक उड़ाया था और जो नियमित रूप से "गौ मूत्र" का मजाक उड़ाती रही हैं - वह दानिश अली के लिए आंसू बहा रही हैं। मालवीय ने कटाक्ष करते हुए अपने पोस्ट में आगे कहा, " 'मोहब्बत की दुकान' वो लगायें जो ख़ुद नफ़रत ना फैलाते हो।"