Begin typing your search above and press return to search.

Rama Chandra Nepak Raid: 1.44 करोड़ कैश, सोने के बिस्किट... उप रेंजर के ठिकानों पर छापा, घर मिला नोटों का अंबार

Rama Chandra Nepak Raid: ओडिशा विजिलेंस विभाग(Odisha Vigilance Department) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. विजिलेंस के टीम ने शुक्रवार को जैपुर वन रेंज के डिप्टी रेंजर रामचंद्र नेपाक(Deputy Ranger Ramchandra Nepak) के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की की है.

Rama Chandra Nepak Raid
X

Rama Chandra Nepak Raid

By Neha Yadav

Rama Chandra Nepak Raid: ओडिशा विजिलेंस विभाग(Odisha Vigilance Department) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. विजिलेंस के टीम ने शुक्रवार को जैपुर वन रेंज के डिप्टी रेंजर रामचंद्र नेपाक(Deputy Ranger Ramchandra Nepak) के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की की है. छापेमारी में 1.44 करोड़ रुपये नकद कैश मिले हैं. इतना ही नहीं सोने के बिस्किट औऱ सिक्के जब्त किए हैं.

जानकारी के मुताबिक़, डिप्टी रेंजर रामा चंद्र नेपाक कोरापुट जिले के जैपुर में तैनात हैं. डिप्टी रेंजर रामा चंद्र नेपाक के खिलाफ आय से अधिक की संपत्ति होने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद जैपुर विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की सुबह सुबह जैपुर और भुवनेश्वर में डिप्टी रेंजर रामा चंद्र नेपाक के छह ठिकानो एक साथ छापेमारी की. छापेमारी की टीम 6 डीएसपी, 5 इंस्पेक्टर, 9 एएसआई और अन्य स्टाफ की टीमें शामिल थे.

इस छापमारी में मिली संपत्ति को अधिकारी भी दंग रह गए. छापमारी में डिप्टी रेंजर रामा चंद्र नेपाक के फ्लैट नंबर 510 से 1.44 करोड़ रुपये कैश मिला है. जिसे गिनने के लिए नोट गिनने की मशीनें मंगाई गई. फ्लैट से 4 सोने के बिस्किट और 16 सोने के सिक्के भी मिले हैं. सिक्के का वजन 10 ग्राम बताया जा रहा है. इसके अलावा और कई कीमती सामान मिला है. सभी को फ्लैट में बनाए गए एक तहखाने में छिपकर रखा गया था.

विजिलेंस टीम अभी भी जांच कर रही है. संपत्तियों की वैधता, बैंक खातों समेत सभी अन्य दस्तावेज खगालें जा रहे हैं. जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story