Begin typing your search above and press return to search.

Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर विरोधी चर्चा करने पर 2 छात्र निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला?

Ram Mandir Ayodhya: हरियाणा में ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में पोस्टर लगाने और अयोध्या के राम मंदिर पर चर्चा करने के आरोप में 2 छात्रों को निलंबित कर दिया।

Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर विरोधी चर्चा करने पर 2 छात्र निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला?
X
By Ragib Asim

Ram Mandir Ayodhya: हरियाणा में ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में पोस्टर लगाने और अयोध्या के राम मंदिर पर चर्चा करने के आरोप में 2 छात्रों को निलंबित कर दिया। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, विश्वविद्यालय छात्र अनुशासन समिति (USDC) ने 10 फरवरी को छात्र को दिए नोटिस में उन पर आचार संहिता के गंभीर उल्लंघन का आरोप लगाया। छात्रों को मौजूदा सेमेस्टर से निलंबित किया गया है। वे माता-पिता के हस्ताक्षरित पत्र के साथ 1 अगस्त से विश्वविद्यालय में प्रवेश करेंगे।

7 फरवरी को रिवोल्यूशनरी स्टूडेंट लीग द्वारा सार्वजनिक चर्चा का आयोजन किया गया था। इसके लिए लगाए पोस्टर पर "राम मंदिर: ब्राह्मणवादी हिंदुत्व फासीवाद की एक हास्यास्पद परियोजना" लिखा था। छात्रों की चर्चा का एक अंश सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें छात्र बातचीत करते दिख रहे हैं। नोटिस में USDC ने कहा, "आपको ऐसे पोस्टर लगाते और बातचीत करते पाया गया, जिनमें बेहद अपमानजनक और उत्तेजक शब्द थे। इनका उद्देश्य विश्वविद्यालय की शांति को प्रभावित करना था।"

नोटिस में बताया गया कि छात्रों ने अपने लिखित जवाब में कहा है कि वह केवल लोकतांत्रिक व्यवस्था में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे थे। इसके अलावा छात्रों ने स्वीकार किया कि वह किसी छात्र संगठन का हिस्सा नहीं है और न ही किसी राजनीतिक विचारधारा से जुड़े हैं। निलंबन के खिलाफ छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि चर्चा के आयोजन में कुछ छात्र "जय श्री राम" के नारे लगा रहे थे।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story