Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan Train Cancel: रेलवे ने 35 ट्रेनें की रद्द, नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण प्रभावित हुआ संचालन

Rajasthan Train Cancel: उत्तर पश्चिम रेलवे के भगत की कोठी यार्ड में तकनीकी कार्य को देखते हुए लिए गए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण सोमवार को वंदे भारत सुपरफास्ट सहित 35 ट्रेनें रद्द रहेगी. डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी.

Rajasthan Train Cancel: रेलवे ने 35 ट्रेनें की रद्द, नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण प्रभावित हुआ संचालन
X
By Anjali Vaishnav

Rajasthan Train Cancel: राजस्थान में रेल यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. उत्तर पश्चिम रेलवे के भगत की कोठी यार्ड में तकनीकी कार्य चल रहा है. जिसे देखते हुए लिए गए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण सोमवार को वंदे भारत सुपरफास्ट सहित 35 ट्रेनें रद्द रहेगी.

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भगत की कोठी यार्ड में लोको ट्रिप शेड के कनेक्शन और शंटिंग नेक के प्रावधान के साथ-साथ स्टेबलिंग लाइनों को चालू करने के लिए लिए गए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया है. इसकी वजह से सोमवार को ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के भगत की कोठी यार्ड में तकनीकी कार्य को देखते हुए सोमवार को नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया है. इस ब्लॉक के कारण सोमवार को कुल 35 ट्रेनें रद्द रहेंगी, जिनमें वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन भी शामिल है.

35 ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशनों से रद्द

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बतया की ट्रेन 12461/12462,जोधपुर- साबरमती-जोधपुर वंदे भारत सुपरफास्ट,22481,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट,19225,भगत की कोठी जम्मूतवी एक्सप्रेस,14813,जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस,22977/22978,जोधपुर-जयपुर -जोधपुर सुपरफास्ट,14821/14822,जोधपुर-साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस व ट्रेन 14891,जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस सोमवार को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.

इसी प्रकार ट्रेन 14823,जोधपुर-रेवाड़ी,74839/74840,भगत की कोठी-बाड़मेर-भगत की कोठी,14893/14894,भगत की कोठी-पालनपुर-भगत की कोठी,14895/14896, भगत की कोठी-बाड़मेर-भगत की कोठी, 74841/74842, भगत की कोठी-भीलड़ी-भगत की कोठी, 54813/54814, जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर व ट्रेन 54825/54826, जोधपुर-बिलाड़ा-जोधपुर सोमवार को रद्द रहेगी.

रद्द की गईं ट्रेनों में कई लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं, जो अपने प्रारंभिक स्टेशनों से रद्द रहेंगी. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी ले लें.

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story