Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan school News : ऊर्जा मंत्री के दीवार पर हाथ लगाते ही झड़ने लगा प्लास्टर, मंत्री ने लगाई सबकी क्लास

Rajasthan News : राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सरकारी स्कूल में पहुंचे। यहां हाथ लगाते ही दीवार का प्लास्टर झड़ने लगा।

Rajasthan school News : ऊर्जा मंत्री के दीवार पर हाथ लगाते ही झड़ने लगा प्लास्टर, मंत्री ने लगाई सबकी क्लास
X
By Meenu Tiwari

Rajasthan school News : राजस्थान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक स्कूल में ऊर्जा मंत्री के दीवार पर हाथ लगाते ही प्लास्टर झड़ने लगा. मामले से मंत्री काफी नाराज हुए और फटकार लगाई. इससे स्कूल के घटिया निर्माण का मामला साफ नजर आता है.


मामला कोटा जिले के दीगोद कस्बे के बालिका स्कूल है। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर एक बार फिर सरकारी स्कूल में पहुंचे। यहां हाथ लगाते ही दीवार का प्लास्टर झड़ने लगा, गिरने लगा। इसके बाद मंत्री ने जेईएन को बुलाकर फटकार लगाई, कहा कि भ्रष्टाचार करोगे तो बचोगे नहीं। मंत्री ने संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए हैं।


दीगोद के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंत्री नागर ने औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। बालिकाओं से शिक्षा के बारे में बात की। टीचर्स से भी चर्चा की। तभी नवनिर्मित कक्षा कक्ष में जाकर दीवार को हाथ लगाया तो दीवार से प्लास्टर झड़ने लगा। ऐसे में, ऊर्जा मंत्री नागर ने अधिकारियों को बुलाकर उसकी जांच के निर्देश दिए।


शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया कि स्कूल में समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत 3 महीने पहले ही नए कक्षा कक्षों का निर्माण किया गया था। लेकिन घटिया गुणवत्ता के चलते दीवारों से प्लास्टर झड़ रहा था। इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने नाराजगी प्रकट करते हुए अधिकारियों को बुलाया। जेईएन को बुलाकर जानकारी ली। मंत्री नागर ने जूनियर इंजीनियर को कहा कि कक्षा कक्ष का निर्माण पूरा हो गया। घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करते हुए कार्य की गुणवत्ता कमजोर होने के बावजूद स्कूल प्रशासन को हैंड ओवर कर दिया गया। निर्माण कार्य के दौरान कोई मॉनिटरिंग नहीं हुई। उपखंड अधिकारी ने कहा कि अभियंता लीपापोती कर रहे हैं तो मंत्री नागर ने अभियंताओं को स्पष्ट कहा कि भ्रष्टाचार करोगे तो बचोगे नहीं।


ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि स्कूलों में निर्माण कार्य की जांच के लिए ऐसा स्वरूप विकसित करेंगे, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता की उचित जांच हो सके। वर्तमान में भी जेईएन, एईएन, एक्सईएन, एसई, एडिशनल चीफ इंजीनियर स्तर के अधिकारी होते हैं। लैबोरेट्री होती है, मापदंड भी निश्चित है। जांच करने के बाद सर्टिफिकेट जारी होता है। विजिलेंस टीम भी होती है। थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन होता है। सभी कुछ होता है, लेकिन भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की संवेदनाएं मर चुकी हैं। देश के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ करे तो इसको राजस्थान सरकार कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। जांच का बेहतर ढांचा विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी बात की है। उचित समय पर सरकार द्वारा उचित निर्णय लिया जाएगा।

एसडीएम ने भी किया औचक निरीक्षण

स्कूल के निर्माण कार्य को लेकर पूर्व में एसडीएम ने भी औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने घटिया निर्माण को लेकर समसा को पत्र लिखा। उन्होंने कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण चाहा था। वहीं जिला स्तरीय सक्षम कमेटी द्वारा संवेदक द्वारा अनुबंध की शर्तों के विपरीत कार्य करने की बात कही गई थी। साथ ही, मेसर्स साबरी कंस्ट्रक्शन को ब्लैकलिस्टेड करने की भी सिफारिश की गई थी। इसके बावजूद अधिकारियों ने लीपापोती करते हुए नवीन कक्षा कक्षों को स्कूल को हैंड ओवर कर दिया।

Next Story