Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, अहमदाबाद से एमपी जा रही स्लीपर कोच बस पलटी.

Rajasthan Road Accident:कोटा जिले में नेशनल हाईवे 27 पर तेज रफ्तार से चल रही स्लीपर बस असंतुलित होकर पलट गई,.

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, अहमदाबाद से एमपी जा रही स्लीपर कोच बस पलटी.
X
By Anjali Vaishnav

Rajasthan Road Accident:राजस्थान के कोटा जिले में 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा सड़क हादसा हुआ है. नेशनल हाईवे 27 पर तेज रफ्तार से चल रही स्लीपर बस असंतुलित होकर पलट गई, जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अहमदाबाद से MP जा रही थी बस

यह हादसा सिमलिया थाना क्षेत्र के पोलाईकलां गांव में गत्ता फैक्ट्री के पास हुआ. अहमदाबाद से भिंड मुरैना जा रही इस बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस चालक को नींद की झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. अधिकांश यात्री गुजरात में मजदूरी करने के बाद अपने घर लौट रहे थे.

सीमलिया थाना के ASI हरिराज सिंह ने बताया की घायलों को अस्पताल ले जाया गया, इलाज के बाद अधिकतर यात्रियों को डिस्चार्ज कर दिया, दो-तीन यात्री का इलाज जारी है. यात्रियों को दूसरी बस मंण बैठाकर रवाना किया है.

गुरुवार को भी हुआ था हादसा

इससे पहले, गुरुवार को भी सिमलिया थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक स्लीपर बस खड़े ट्रेलर से टकराई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे. इन घटनाओं से सड़क सुरक्षा की गंभीर चिंता उत्पन्न होती है, प्रशासन को यात्री वाहनों की गति सीमा, चालक की नींद की स्थिति और वाहन की मेंटेनेंस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके.

Next Story