Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan Panchayat By Election: राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उप चुनाव की तारीखों का किया ऐलान, 16 फरवरी को होगा मतदान

Rajasthan Panchayat By Election: राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग(Rajasthan State Election Commission) ने पंचायत उपचुनाव(Panchayat by-elections) की तारीखों की घोषणा कर दी है.

Rajasthan Panchayat By Election: राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उप चुनाव की तारीखों का किया ऐलान, 16 फरवरी को होगा मतदान
X
By Neha Yadav

Rajasthan Panchayat By Election: राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग(Rajasthan State Election Commission) ने पंचायत उपचुनाव(Panchayat by-elections) की तारीखों की घोषणा कर दी है. राजस्थान के पंचायती राज संस्थानों में जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच के कुल 205 खाली पदों पर चुनाव होगा.

राज्य निर्वाचन आयोग ने इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार, 14 फरवरी को मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 15 फरवरी से होगी. राजस्थान में जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच पद के लिए बाई इलेक्शन होने वाले हैं. पूरे प्रदेश में कुल 143 पद रिक्त हैं. यह उपचुनाव उन सीटों पर हो रहा है, जिनका कार्यकाल अक्टूबर में खत्म हो रहा है.

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, जिला प्रमुख के 3, प्रधान के 1, उप प्रधान के 1, जिला परिषद के 4, पंचायत समिति सदस्य के 18, सरपंच के 20, उप सरपंच के 15 एवं पंच के 143 पद पर उप चुनाव होगा. कुल मिलाकर 205 सीटों पर उपचुनाव होगा.

जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए 14 फरवरी को मतदान का दिन तय किया गया है. जिसकी गिनती 15 फरवरी को होगी. जिला प्रमुख और प्रधान के लिए 16 फरवरी को चुनाव हो. उप प्रधान के लिए 17 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. सरपंच एवं पंच के लिए 14 फरवरी वोट डाले जाएंगे. जिसके गिनती उसी दिन होगी. उप सरपंच के लिए 15 फरवरी को वोटिंग होंगी. दोपहर 3 से 5 बजे तक मतदान और परिणाम की घोषणा होगी.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story