Rajasthan News: कोयले से भरे ट्रक में जा घुसी यात्री बस, 1 की मौत, 23 सवारी घायल
Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भयानक शुक्रवार रात भयानक सड़क हादसा हो गया. सवारियों से भरी प्राइवेट स्लीपर बस ट्रक में जा घुसी. हादसे से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है यात्री बस कोयले से भरे ट्रक से टकराई है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए है .
Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भयानक शुक्रवार रात भयानक सड़क हादसा हो गया. सवारियों से भरी प्राइवेट स्लीपर बस ट्रक में जा घुसी. हादसे से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है यात्री बस कोयले से भरे ट्रक से टकराई है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए है .
जानकारी के मुताबिक़, शुक्रवार रात करीब 11 बजे बाड़मेर ट्रैवलर्स की प्राइवेट स्लीपर बस गुजरात के लिए निकली थी. बस में लगभग 25 यात्री सवार थे. इसी दौरान बाड़मेर से करीब 15 किलोमीटर दूर सदर थाना क्षेत्र के कुर्जा फटा के पास नेशनल हाईवे 68 से जाते वक्त स्लीपर बस सामने चल रही कोयले से भरी ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह टूट गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने राहत बचावा शुरू कर दिया. बड़ी मशक्त से घायलों को बस से निकाला गया.
हादसे की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत - बचाव कार्य शुरू किया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि 23 लोग बुरी तरह घायल हो गए . पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल जांच जारी है.