Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan News: ​खाकी फिर शर्मसार: चूरू में महिला कांस्टेबल से सामूहिक दुष्कर्म, पूर्व थानाधिकारी समेत 4 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

Rajasthan News: ​ ​IG के निर्देश पर महिला थाने में FIR; आरोपियों में तत्कालीन थानाधिकारी, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल

Rajasthan News: ​खाकी फिर शर्मसार: चूरू में महिला कांस्टेबल से सामूहिक दुष्कर्म, पूर्व थानाधिकारी समेत 4 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज
X
By Madhu Sharma

Rajasthan News: ​ ​चूरू (राजस्थान)। राजस्थान के चूरू जिले से पुलिस महकमे को कलंकित करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां की एक महिला कांस्टेबल ने जिले के ही एक पूर्व थानाधिकारी (CI) समेत चार पुलिसकर्मियों पर सामूहिक दुष्कर्म और प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी (IG) के निर्देश पर महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

​क्या है पूरा मामला?

​पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, यह शोषण काफी समय से चल रहा था। आरोप है कि जब आरोपी पुलिसकर्मी चूरू के एक थाने में तैनात थे, तब उन्होंने महिला कांस्टेबल को डरा-धमकाकर और पद का दुरुपयोग करते हुए उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि विरोध करने पर उसे विभागीय कार्रवाई और सामाजिक बदनामी की धमकी दी गई।

​इन पर दर्ज हुआ मुकदमा

​पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिन चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें शामिल हैं

  • ​तत्कालीन थानाधिकारी (CI)
  • ​एक हेड कांस्टेबल
  • ​दो कांस्टेबल
  • ​उच्चाधिकारियों की निगरानी में जांच

​मामला पुलिस विभाग से जुड़ा होने के कारण पुलिस मुख्यालय इस पर पैनी नजर बनाए हुए है। पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देश पर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

​आईजी रेंज ने स्पष्ट किया है कि कानून सबके लिए बराबर है और जांच में दोषी पाए जाने वाले किसी भी कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ आपराधिक कानूनी प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है।

​विभागीय हलचल तेज

​इस घटना के बाद से ही जिले के पुलिस बेड़े में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की आंतरिक कार्यप्रणाली और कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Next Story