Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan News: जैसलमेर में 'वायु शक्ति अभ्यास' का आयोजन, आसमान से गिराए जायेंगे 1000 किलो के बम

Rajasthan News: जैसलमेर में 'वायु शक्ति अभ्यास' का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 17 फरवरी को भारतीय वायु सेना अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी.

Rajasthan News: जैसलमेर में वायु शक्ति अभ्यास का आयोजन, आसमान से गिराए जायेंगे 1000 किलो के बम
X
By Neha Yadav

Rajasthan News: जैसलमेर में 'वायु शक्ति अभ्यास' का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 17 फरवरी को भारतीय वायु सेना अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी. दरअसल 'वायु शक्ति अभ्यास' के दौरान ताकत का प्रदर्शन करेंगे जिसमें 150 एयरक्राफ्ट शामिल होंगे. बताया जा रहा है इस 'वायु शक्ति अभ्यास' में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उपस्थित हो सकते हैं. इस दौरान 500 से लेकर 1000 किलो तक के बम गिराकर लक्ष्य को टारगेट किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक 'वायु शक्ति अभ्यास' के दौरान लड़ाकू विमान जगुआर, सुखोई-30 फाइटर जेट कॉम्बेट, तेजस, राफेल समेत कुल 150 एयरक्राफ्ट के शामिल होगा. इस दौरान अभ्यास क्षेत्र को असली युद्ध क्षेत्र की तरह किया जाएगा, जिसमें फाइटर जेट राफेल सुपरसोनिक स्पीड में रहेगा। साथ ही एयर टू एयर मिसाइल से फायर करेगा.

इस 'वायु शक्ति अभ्यास' के लिए भारतीय वायु सेना द्वारा कुछ टारगेट तय किया जाएगा. जिसपर फाइटर जेट 500 से लेकर 1000 किलो तक के बम गिराकर निशाना साधेंगे.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story