Rajasthan News: जयपुर बाल सुधार गृह से भागे 22 लड़के, 8 पर है दुष्कर्म का आरोप
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर से एक बड़ी खबर आई है. जयपुर में बाल सुधार गृह से 22 लड़के भाग गए हैं. बाल सुधार गृह की खिड़की तोड़कर 22 टीनएजर एक साथ फरार हो गए हैं.
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर से एक बड़ी खबर आई है. जयपुर में बाल सुधार गृह से 22 लड़के भाग गए हैं. बाल सुधार गृह की खिड़की तोड़कर 22 टीनएजर एक साथ फरार हो गए हैं. इस घटना से बाल गृह में पुलिस प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। बता दें फरार हुए ज्यादातर लड़के बड़े अपराध मामले से जुड़े हुए हैं. इन्होने दुष्कर्म मारपीट और लूट जैसे कई अपराध को अंजाम दिया है.
जानकारी के मुताबिक़, यह वारदात जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके की सेठी कॉलोनी में स्थित बाल सुधार गृह हुई है. देर रात इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले की जानकारी तब हुई सोमवार सुबह ये सभी लड़के फरार मिले, बताया जा रहा है दीवार में सुराख कर और खिड़कियां तोड़कर सभी लड़के भागे हैं. भागे लड़कों की उम्र चौदह साल से 18 साल के बीच है. इनमे से आठ लड़के दुष्कर्म के आरोपी है. घटना की सूचना मिलने पर बाल सुधार गृह के अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंचे.
फिलहाल फरार लड़कों में एक को पकड़ लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें इससे पहले भी जयपुर के बाल सुधार गृह से लड़के भाग चुके हैं. हर साल दर्जनों बच्चे गायब हो थे हैं . बीते साल 2022 में एक बच्चे की लोहे की रोड से पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी. अब इस बार 22 लड़के का एक साथ भागना बाल सुधार गृह के सुरक्षा पर बड़ा सवाल है.