Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan News : Google Map ने फिर निगल ली कई जान ... वैन तीन साल से बंद पुलिया पर जा पहुंची, तीन लोगों की मौत, चार लोग नदी में बहे, एक बच्चा लापता

Rajasthan News : वैन चालक ने रास्ता खोजने के लिए ‘गूगल मैप’ का इस्तेमाल किया, जो उन्हें बनास नदी पर बने एक ऐसे पुल की ओर ले गया जो लंबे समय से बंद था।

Rajasthan News : Google Map ने फिर निगल ली कई जान ... वैन तीन साल से बंद पुलिया पर जा पहुंची, तीन लोगों की मौत, चार लोग नदी में बहे, एक बच्चा लापता
X
By Meenu Tiwari

Rajasthan News : एक बार फिर से गूगल मैप ने लोगों को धोखा दे दिया. फिर से एक परिवार की खुशियों को गूगल मैप ने निगल लिया. एक वैन चालक को गूगल मैप पर रास्ता देखना भारी पड़ गया। दरअसल मामला राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ का है. जहाँ मैप के सहारे यात्रा कर रही वैन तीन साल से बंद पुलिया पर जा पहुंची। पुलिया पार करने के दौरान वैन पुलिया पर मौजूद गड्ढे में फंस गई और बहाव तेज होने की वजह से नदी बह गई। इस वैन में सवार नौ लोगों में से चार लोग नदी में बह गए। तीन लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा लापता हो गया।


पुलिस ने बताया कि वैन के चालक ने कथित रूप से ‘गूगल मैप’ की मदद से यह रास्ता चुना था। वह वैन को उस पुलिया की ओर ले गया जिसे कुछ महीनों से बंद कर दिया गया था। वैन ने उसे पार करने की कोशिश की तो वह तेज बहाव में बह गई। पुलिस के मुताबिक, वैन में एक ही परिवार के लोग थे। बनास नदी के तेज बहाव में वैन काफी दूर तक बह गई, जिससे चार लोग डूब गए जबकि पांच लोगों ने वैन की छत पर बैठकर जान बचाई।

पुलिस के मुताबिक वैन में सवार परिवार भीलवाड़ा जिले में एक धार्मिक स्थल के दर्शन कर घर लौट रहा था। पुलिस ने बताया कि वैन चालक ने रास्ता खोजने के लिए ‘गूगल मैप’ का इस्तेमाल किया, जो उन्हें बनास नदी पर बने एक ऐसे पुल की ओर ले गया जो लंबे समय से बंद था।


पुलिस प्रशासन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और एक नाव का इंतजाम किये। अंधेरे में परिवार तक पहुंचना मुश्किल था लेकिन पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने बेहतरीन काम किया और किसी तरह कार तक पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिवार के सदस्य अपने मोबाइल टॉर्च से बचाव दल को इशारा करते रहे। हालांकि, जब तक पुलिसकर्मी फंसे परिवार तक पहुंचे दो महिलाएं और दो बच्चे बह चुके थे।

Next Story