Rajasthan News: CM भजनलाल ने किया ऐलान, बदला गया 'इंदिरा रसोई योजना' का नाम
Rajasthan News: राजस्थान के इंदिरा रसोई योजना का नाम बदल दिया गया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने 'इंदिरा रसोई योजना' का नाम बदलकर 'श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना' कर दिया.
Rajasthan News: राजस्थान के इंदिरा रसोई योजना का नाम बदल दिया गया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने 'इंदिरा रसोई योजना' का नाम बदलकर 'श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना' कर दिया. इंदिरा रसोई योजना पिछली कांग्रेस सरकार अशोक गहलोत के नेतृत्व शुरू किया गया था. जिसमें कुछ कमियां थी जिस वजह से उसे अब बदल दिया गया है. जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस बात की घोषणा की है.
आपको बता दें बीजेपी की पिछली वसुंधरा राजे की सरकार ( 2013 – 2018) में अन्नपूर्णा रसोई योजना चलाई जाती थी, जिसमें वैन के जरिए गरीब और जरूरतमंदों को नाश्ता और भोजन दिया जाता था. जब इसके बाद कांग्रेस की सरकार सीएम अशोक गहलोत के आने पर इसका नाम र इंदिरा रसोई योजना कर दिया जिसमें लोगों को बैठाकर आठ रुपये में भोजना दिया जाता था. जिसे नई सरकार ने दोबारा बदलकर 'श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना' कर दिया है .राजस्थान सरकार ने इंदिरा रसोई योजना को लेकर समीक्षा की थी. जिसे लेकर हाल ही में रिपोर्ट मांगी गई थी.
इस रिपोर्ट के दाखिल होने के समय, मोदी अपनी तीन दिवसीय जयपुर यात्रा के पहले दिन राजस्थान भाजपा विधायकों, मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुईं। बैठक के बाद मोदी ने पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों के साथ रात्रि भोज किया, जहां बाजरे के व्यंजन परोसे गये. वहीँ आज शनिवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में चल रही डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री शामिल हो रहे है.