Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan IFS Transfer News: राजस्थान में 44 IFS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, 7 को मिला अतिरिक्त कार्यभार

Rajasthan IFS Transfer News: राजस्थान सरकार ने IAS और IPS अधिकारियों के बाद अब आईएफएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. मंगलवार देर रात भारतीय वन सेवा के 44 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया.

Rajasthan IFS Transfer News: राजस्थान में 44 IFS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, 7 को मिला अतिरिक्त कार्यभार
X
By Neha Yadav

Rajasthan IFS Transfer News: राजस्थान में नई सरकार आने के बाद तबादलों का दौर जारी है. राजस्थान सरकार ने IAS और IPS अधिकारियों के बाद अब आईएफएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. मंगलवार देर रात भारतीय वन सेवा के 44 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया. कार्मिक विभाग के जारी आदेश के अनुसार 44 IFS अधिकारियों के तबादले किये गए हैं. जबकि 7 IFS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

जानकारी के मुताबिक़, सुश्री शिखा मेहरा अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, एफ.सी.ए., जयपुर एवं नोडल आफिसर (एफसीए), जयपुर को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन), जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौपा गया है. तो वहीँ श्री के. सी. ए. अरूण प्रसाद अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, (प्रबोधन एवं मूल्यांकन), जयपुर को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (समन्वय), मुख्यालय का कार्यभार सौपा गया है. उदय शंकर, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (उत्पादन) एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य वन विकास निगम लिमिटेड, जयपुर को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, कैम्पा, जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

नीचे देखें IFS अधिकारियों के तबादले की लिस्ट (Rajasthan IFS Transfer List)





Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story