Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan IAS News: राजस्थान को मिले 16 नए IAS अधिकारी, जल्द ही मिली पोस्टिंग, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश,

Rajasthan IAS News: राजस्थान में सोमवार का दिन प्रशासनिक फेरबदल का रहा. सोमवार को प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) और भारतीय पुलिस सेवा(IPS) में बदलाव हुआ. जहाँ एक तरफ राजस्थान को नया डीजीपी मिल गया. वहीँ दूसरी तरफ 16 आईएएस मिल गए हैं.

Rajasthan IAS News: राजस्थान को मिले 16 नए IAS अधिकारी, जल्द ही मिली पोस्टिंग
X

Rajasthan IAS News

By Neha Yadav

Rajasthan IAS News: राजस्थान में सोमवार का दिन प्रशासनिक फेरबदल का रहा. सोमवार को प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) और भारतीय पुलिस सेवा(IPS) में बदलाव हुआ. जहाँ एक तरफ राजस्थान को नया डीजीपी मिल गया. वहीँ दूसरी तरफ 16 आईएएस मिल गए हैं.

16 RAS का प्रमोशन

जी हाँ, राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 16 अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में प्रमोट कर दिया गया है. ये 16 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) से अब आईएएस बन गए हैं. प्रमोट किए गए 16 अधिकारियों की सूची भारत सरकार ने जारी कर दी है. केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग डीओपीटी(डीओपीटी) ने प्रमोशन को लेकर आदेश जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संयुक्त सचिव जगवीर सिंह और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के विशिष्ट सहायक ललित कुमार का नाम भी शामिल है

बता दें, राजस्थान में एक ही आईएएस पर कई विभागों का कार्य है. लंबे समय से आईएएस की मांग की जा रही थी. इसके साथ ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी भी काफी वक्त से प्रमोशन का इंतज़ार कर रहे थे. जो अब जाकर ख़त्म हुआ है. अब इन 16 अधिकारियों को आईएएस में प्रमोट करके राजस्थान कैडर अलॉट कर दिया गया है. हालाँकि इनकी पोस्टिंग कहाँ होगी इसे लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी की जायेगी.

इन अधिकारियों का हुआ है प्रमोशन

डॉ. हरसहाय मीणा - कार्यकारी निदेशक, राजस्थान वित्त निगम

नवनीत कुमार - वेन्यू अपीलेट अथॉरिटी, बाड़मेर

सुखवीर सैनी - सचिव, राज्य सूचना आयोग

हरफूल सिंह यादव - अतिरिक्त आयुक्त, सीएडी, कोटा

राजेश वर्मा - सचिव, खादी बोर्ड जयपुर

सुरेश चंद्र - मेंबर, रेवेन्यू बोर्ड, अजमेर

महेंद्र कुमार खिंची - संयुक्त सचिव, गृह अपील विभाग, जयपुर

अजीत सिंह राजावत - निदेशक, ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट, जोधपुर

अवधेश सिंह - निदेशक, नागरिक उड्डयन, जयपुर

राकेश शर्मा - अतिरिक्त आयुक्त, जेडीए, जयपुर

जगवीर सिंह - संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री

ब्रजेश कुमार चंदौलिया - अतिरिक्त आयुक्त और संयुक्त सचिव, पंचायतीराज विभाग

जुगल किशोर मीणा - अतिरित आयुक्त, ईजीएस, जयपुर

राकेश राजोरिया - संयुक्त सचिव, गृह- मानवाधिकार, जयपुर

ललित कुमार - स्पेशल असिस्टेंट, डिप्टी सीएम, दीया कुमारी

डॉ. शिव प्रसाद सिंह - मेंबर, रेवेन्यू बोर्ड, अजमेर

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story