IAS IPS Transfer News: 6 महीने अटकी से IAS - IPS की पोस्टिंग, तबादलों में इतनी देरी क्यों? पूर्व CM ने सरकार पर बोला हमला
IAS IPS Transfer News: राजस्थान में लम्बे समय से प्रशासनिक अफ़सरो के तबादलों को लेकर इंतजार बना हुआ है. इसे लेकर अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Former Chief Minister Ashok Geh) ने भजनलाल सरकार पर हमला बोला है.

IAS IPS Transfer News
IAS IPS Transfer News: राजस्थान में लम्बे समय से प्रशासनिक अफ़सरो के तबादलों को लेकर इंतजार बना हुआ है. इसे लेकर अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Former Chief Minister Ashok Geh) ने भजनलाल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, रुटीन प्रक्रिया में जब इतना समय लग रहा है तो सरकार बड़े निर्णय कैसे लेगी.
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए अपने एक्स एक्स पर लिखा, "राजस्थान में लगभग हर सरकारी विभाग का हाल खराब चल रहा है. जनवरी, 2025 में प्रमोशन पा चुके तमाम IAS, IPS अधिकारी भी अपनी नई पोस्टिंग के छह महीने से इंतजार में हैं. तहसीलदार में प्रमोशन के बावजूद 250 तहसीलदार मजबूरी में अपने कनिष्ठ पद पर ही आसीन हैं. इसका असर सरकार एवं प्रशासन के काम पर पड़ रहा है एवं जनता को भयंकर परेशानी हो रही है. ऐसे रुटीन प्रक्रिया के कार्यों में ही जब 6-6 महीने का समय लग रहा है तो बड़े निर्णय ये सरकार कैसे ले सकेगी?
अशोक गहलोत ने आरपीएससी में नया चेयरमैन तक नियुक्ति को लेकर भी सवाल किया है. उन्होंने कहा "भाजपा ने राजस्थान के युवाओं को कैसे छला, ये एक उदाहरण है - भाजपा के नेताओं ने चुनाव से पूर्व युवाओं को गुमराह करने एवं हमारे ऊपर झूठे आरोप लगाकर भ्रम फैलाने के लिए RPSC में सकारात्मक परिवर्तन कर परीक्षा एवं भर्ती प्रक्रिया को तेज करने का वादा किया था.
दुर्भाग्यपूर्ण ये है कि भाजपा सरकार 10 महीने में RPSC का नया चेयरमैन तक नियुक्त नहीं कर सकी है और न ही सदस्यों के रिक्त पदों को भर सकी है. यहां तक की पेपर लीक के आरोप में गिरफ्तार हुए एक निलंबित सदस्य तक को बर्खास्त नहीं करवा सकी है. RPSC में रिक्त पदों के कारण भर्तियों में समय लग रहा है। जिन भर्तियों में इंटरव्यू हो रहे हैं उनमें कई-कई महीने लग जा रहे हैं और बेरोज़गार युवाओं का इंतजार लम्बा होता जा रहा है. यह भाजपा की कथनी और करनी का अंतर है जिससे युवाओं में आक्रोश है.
बता दें, राजस्थान में लम्बे समय से आईएएस आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग अटकी पड़ी है. राज्य में कई आइएएस अधिकारियों के पास दूसरे विभागों का अतिरिक्त प्रभार है. एक ही अधिकारी कई विभाग का काम संभाल रहे है. जिन आइपीएस अधिकारियों की पदोन्नति हो चुकी है, उन्हें भी पोस्टिंग का इंतजार है. भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारी प्रमोशन के बाद भी पुराने पद पर बने हुए हैं.