Rajasthan Hospital Fire: हॉस्पिटल के आईसीयू में लगी भीषण आग, 8 मरीजों की दर्दनाक मौत, PM मोदी ने जताया शोक
SMS Hospital Fire: राजस्थान के जयपुर से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां जयपुर के सवाई मानसिंह SMS हॉस्पिटल (SMS Hospital Fire) के ट्रॉमा सेंटर के ICU में भीषण आग लग गई, आग में काबू पाया जाता इससे पहले 8 मरीजों की मौत हो गई, इस दर्दनाक हादसे को लेकर PM मोदी ने दुख व्यक्त किया है.

SMS Hospital Fire: राजस्थान के जयपुर से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां जयपुर के सवाई मानसिंह SMS हॉस्पिटल (SMS Hospital Fire) के ट्रॉमा सेंटर के ICU में भीषण आग लग गई, आग में काबू पाया जाता इससे पहले 8 मरीजों की मौत हो गई, इस दर्दनाक हादसे को लेकर PM मोदी ने दुख व्यक्त किया है.
दरअसल ये दर्दनाक घटना जयपुर के सवाई मानसिंह SMS हॉस्पिटल (SMS Hospital Fire) के ट्रॉमा सेंटर के ICU में रविवार देर रात लगभग 11:30 बजे के आस-पास की है, अचानक आग के धुएं दिखाई देने लगे,देखते ही देखते आग बढ़ते चली गई इतनी ज्यादा बढ़ गई की आग पर काबू पाने सा पहले ही 8 मरिजों की मौत हो गई. इलाज के लिए आये मरीजों के लिए रविवार की रात हादसों की काली रात बन गई.
धुआं उठने की दी थी जानकारी
वहां भर्ती मरीजों और मरीजों के परिजनों का कहना है कि लगभग 20 मिनट पहले से ही आग लगने ल यानी धुआं दिखने की जानकारी दी थी, लेकिन अस्पतास प्रबंधन ने मरीजों की बात को गंभीरता से नहीं लिया, देखते ही देखते आग की घटना 8 लोगों के मौत का कारण बन गया.
पिघलने लगी थी मशीनों की प्लास्टिक
धीरे-धीरे हालात और गंभीर होते गए, आग की खबर लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे, तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दि गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगते ही धीरे- धीरे ICU में लगे उपकरण जैसे ऑक्सीजन और वेंटिलेटर सपोर्ट पिघलने लगे थे औऱ धीरे-धीरे मरीजों की मौत होती गयी, पहले ये आंकड़ा 6 था फिर बढ़कर 8 हो गया.
PM मोदी ने जताया शोक
वहीं इस दर्दनाक हादसे को लेकर PM मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है PM मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल X में पोस्ट कर लिखा कि ‘’राजस्थान के जयपुर स्थित एक अस्पताल में आग लगने से हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना। ईश्वर करे कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों।‘’
वहीं हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी पोस्ट सामने आया है.
राजस्थान चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोपियों को बख्शे नहीं जाने की बात कही है.
शॉर्ट सर्किट होने की जता रहे आशंका
वहां मौजूद अस्पताल के अधिकारियों ने आशंता जताई है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है, फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है कि आखिर इतने बड़े हादसे के पीछे किसकी लापरवाही है, राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा ने भी मामले में संज्ञान लिया है. पूर्व कम अशोक गहलोत भी हादसे वाली जगह में पहुंचे साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर भी बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है.
