Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan Election 2023: बीकानेर में प्रधानमंत्री मोदी ने किया रोड शो, 4 किमी लंबे रोड शो में बीजेपी ने किया शक्ति प्रदर्शन

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर पहुंचे हुए थे. जहां, उन्होंने एक विशाल रोड शो किया.

Rajasthan Election 2023: बीकानेर में प्रधानमंत्री मोदी ने किया रोड शो, 4 किमी लंबे रोड शो में बीजेपी ने किया शक्ति प्रदर्शन
X
By Npg

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर पहुंचे हुए थे. जहां, उन्होंने एक विशाल रोड शो किया. रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े नजर आए. प्रधानमंत्री भी खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आए.

रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिल्कुल राजस्थानी रंग में नजर आए. पीएम सर पर राजस्थानी पगड़ी भी पहने हुए थे. यह रोड शो करीब 4 किलोमीटर लंबा था. पीएम मोदी के इस रोड शो का असर बीकानेर शहर की दोनों विधानसभा सीटें पूर्व और पश्चिम पर देखने को मिल सकता है. रोड शो की शुरुआत प्रसिद्ध जूनागढ़ किले से हुई और गोकुल सर्किल में जाकर खत्म हुई.

सियासी समीकरणों की बात करे तो बीजेपी ने बीकानेर पूर्व से बीजेपी पूर्व राजपरिवार की सदस्य और वर्तमान विधायक सिद्धि कुमारी को मैदान में उतारा है. वहीं, पश्चिम से जेठानंद व्यास को टिकट दिया है. फिलहाल पश्चिम की सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. यहां से मौजूदा विधायक बीडी कल्ला शिक्षा मंत्री हैं. ऐसे में बीजेपी पीएम मोदी के रोड शो के जरिए पश्चिम सीट पर भी सियासी समीकरण साधने में जुटी हुई है.

प्रधानमंत्री के रोड शो को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे. पीएम मोदी के राजस्थान दौरे का आज लगातार तीसरा दिन था. राज्य में 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. रोड शो से पहले पीएम मोदी ने पीलीबंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. जहां, उन्होंने गहलोत सरकार को घेरने के लिए लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि डायरी लाल जरूर है लेकिन कारनामे काले हैं.

पीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार विरासत और विकास दोनों को महत्व देती है. अफगानिस्तान में युद्ध हुआ तो हम अपने नागरिकों के साथ-साथ पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को भी पूरे अदब के साथ वापस लाए. करतारपुर कॉरिडोर को खोलने का भी आपके इसी सेवक ने ही किया.

Next Story