Rajasthan Election 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति
Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में टिकट वितरण, अभियान रणनीतियां, सोशल मीडिया और भाजपा के प्रचार का मुकाबला करने को लेकर रणनीति बनाई गई।
Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में टिकट वितरण, अभियान रणनीतियां, सोशल मीडिया और भाजपा के प्रचार का मुकाबला करने को लेकर रणनीति बनाई गई। यह बैठक रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई और इसमें विधानसभा चुनाव के रोडमैप पर भी चर्चा हुई।
बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी महासचिव के.सी.वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी एस.एस. रंधावा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, स्पीकर सी.पी. जोशी, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, आपदा मंत्री गोविंद राम मेघवाल सहित अन्य लोगउपस्थित थे।
पार्टी सूत्रों ने कहा, “टिकटों पर चर्चा हुई और उन सीटों की समीक्षा की गई जहां उम्मीदवार लगभग फाइनल हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए भी चर्चा की गई कि विद्रोही शो को नुकसान न पहुंचाएं।''
सूत्रों ने कहा, ''वेणुगोपाल की रविवार रात 10 बजे दिल्ली रवाना होने की योजना थी। लेकिन उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी क्योंकि बैठक निर्धारित समय शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक चली।''