Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan Election-2023: राजस्थान के पुष्कर मेले का कार्यक्रम में बदलाव, जानें नया कार्यक्रम

Rajasthan Election-2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान होने के बाद से राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस (Rajasthan Congress) और प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा (BJP) पूरी तरह से चुनावी मूड में आ चुकी हैं.

Rajasthan Election-2023: राजस्थान के पुष्कर मेले का कार्यक्रम में बदलाव, जानें नया कार्यक्रम
X
By S Mahmood

Rajasthan Election-2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान होने के बाद से राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस (Rajasthan Congress) और प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा (BJP) पूरी तरह से चुनावी मूड में आ चुकी हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के साथ चुनाव आयोग (Election Commission) की भी तैयारियां जोरों पर हैं. इन सबके बीच, राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, विधानसभा चुनाव के चलते अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले (Pushkar Mela 2023) की तारीख बदल दी गई है.

पुष्कर मेले के शेड्यूल में बदलाव

मिली जानकारी के अनुसार, पुष्कर मेला अब 14 नवंबर को शुरू होगा और 20 नवंबर को समाप्त होगा. पहले यह 14 नवंबर को शुरू होकर 29 नवंबर तक चलने वाला था. लेकिन राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुष्कर पशु मेले का कार्यक्रम बदल दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह शेड्यूल 400 साल के इतिहास में पहली बार बदला गया है.

राजस्थान में 25 नवंबर को होगा मतदान

मालूम हो चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी थी. इसी के साथ राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख का भी एलान किया गया. चुनाव आयोग ने राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान कराने का एलान किया था,लेकिन बाद में देवउठनी एकादशी के दिन भारी संख्या में शादियां होने की वजह से चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया गया. बता दें राज्य की सभी 200 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा.

Next Story