Rajasthan Crime News: मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए थे पति-पत्नी, सनकी पति ने कर दी हत्या
Rajasthan Crime News: राजस्थान के दौसा में पति-पत्नी मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए थे, लेकिन रात होने के कारण मंदिर के पट बंद हो गए. जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो हुई, इस पर युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.

Rajasthan Crime News: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 पर धूलकोट के सीकरी गांव के बीच एक सड़क किनारे महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर एमओबी (मर्डर ऑब्जर्वेशन टीम) और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए. इसके बाद महिला के भाई ने जीजा मुकेश शर्मा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई.
पूरी घटना नेशनल हाईवे 21 के धूलकोट गांव का बताया जा रहा है. जहां एक युवक ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति दिल्ली चला गया और दिल्ली में किसी थाने में जाकर सूचना दी कि मैं पत्नी के साथ मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए गया था लेकिन पत्नी से कहासुनी होने के कारण उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को हाईवे के पास पड़ा हुआ है.
दिल्ली पुलिस ने तत्काल इसकी जानकारी दौसा पुलिस को दी. दौसा पुलिस ने हाईवे के आसपास शव की तलाशी की. इसके बाद मृतका पिंकी शर्मा का शव मानपुर थाना क्षेत्र के धूलकोट गांव के समीप मिला. शव मिलने पर मानपुर थानाधिकारी सतीश कुमार सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मौका मुआवना कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. इधर, पुलिस की एक टीम आरोपी को अरेस्ट करने के लिए दिल्ली रवाना हुई है.
दिल्ली से आए थे पति- पत्नी
बताया जा रहा है कि आरोपी मुकेश शर्मा और उसकी पत्नी पिंकी शर्मा अलवर के रहने वाले हैं. दोनों ही रविवार को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए आए थे लेकिन रात होने के कारण मंदिर के पट बंद हो गए. इसके बाद पति मुकेश शर्मा ने वापस दिल्ली जाने की बात कही। इसी बात को लेकर मुकेश और पिंकी के बीच कहासुनी हो गई. उसके बाद होटल से कुछ दूरी पर महिला का दुपट्टा से गला घोटकर हत्या कर दी.
परिजनों के सामने महिला के शव को सिकराय मोर्चरी में रखवाया गया. चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मामले को लेकर महिला के भाई अभिषेक शर्मा ने जीजा मुकेश शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दिल्ली के लिए रवाना कर दी है.