Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan Crime News: राजस्थान में शिक्षक ने छात्रा के साथ किया हैवानियत, उतार दिया मौत के घाट, शव को पानी की टंकी में डाला

Rajasthan Crime News: राजस्थान के बाड़मेर जिले से दिल को दहला देने वाली खौफनाक और शर्मनाक वारदात सामने आई है. बाड़मेर के बाखासर थाना इलाके में एक टीचर ने 11वीं कक्षा की अपनी छात्रा के साथ हैवानियत कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

Rajasthan Crime News: राजस्थान में शिक्षक ने छात्रा के साथ किया हैवानियत, उतार दिया मौत के घाट, शव को पानी की टंकी में डाला
X
By Ragib Asim

Rajasthan Crime News: राजस्थान के बाड़मेर जिले से दिल को दहला देने वाली खौफनाक और शर्मनाक वारदात सामने आई है. बाड़मेर के बाखासर थाना इलाके में एक टीचर ने 11वीं कक्षा की अपनी छात्रा के साथ हैवानियत कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस सरकारी टीचर ने छात्रा से रेप कर उसे मार डाला. बाद में शव छात्रा के ही घर में पानी के टांके (टंकी) में डाल दिया. वारदात का खुलासा होने पहले ही आरोपी फरार हो गया. रेप और हत्या की इस वारदात की सूचना मिलते पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए और वे मौके पर दौड़ पड़ा.

पुलिस के अनुसार आरोपी शिक्षक प्रहलाद राम बावर वाला राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कार्यरत है. वह छोटा हाथला गांव का रहने वाला है. उसने अपनी ही स्कूल की 11वीं क्लास की छात्रा से रेप करके उसकी हत्या कर दी. शव छात्रा के घर में बने पानी के टांके से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है लेकिन आरोपी फरार हो गया. वारदात की सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां का मुआयना किया.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वारदात को अंजाम शनिवार रात को दिया गया. उस समय छात्रा के परिजन बाहर गए हुए थे और वह घर पर अकेली थी. परिजनों ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उसी दौरान टीचर प्रहलाद राम बावर ने छात्रा से रेप कर उसकी हत्या कर दी और शव को पानी के टांके में डाल दिया.

छात्रा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वे रविवार रात को घर लौटे तो बेटी नहीं मिली. इस पर उसकी तलाश की गई. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. बाद में घर में बने पानी के टांके को संभाला तो उसमें उसका शव मिला. बेटी को शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया. वहीं पुलिस को भी इसकी सूचना मिलते ही सन्न रह गई. दूसरी तरफ इलाके के लोगों में भी आक्रोश फैल गया.

पुलिस ने छात्रा के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. वह आरोपी टीचर की तलाश में जुटी है. लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस इस मामले में प्रत्येक पहलू को ध्यान में रखकर पूरे केस की जांच में जुटी है. वारदात का पता चलने के बाद छात्रा के गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story