Rajasthan Constable Murder: राजस्थान में ड्यूटी के दौरान पुलिस कांस्टेबल की हत्या, बदमाशों ने चाकू से किए कई वार
Rajasthan Constable Murder: राजस्थान के सिरोही जिले कांस्टेबल के हत्या का मामला सामने आया है. देर रात अज्ञात बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या कर दी . यह मामला रूपगंज थाना क्षेत्र का है.
Rajasthan Constable Murder: राजस्थान के सिरोही जिले कांस्टेबल के हत्या का मामला सामने आया है. देर रात अज्ञात बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या कर दी . यह मामला रूपगंज थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक़, नागोर जिले के गोटन निवासी पुलिस कांस्टेबल निरंजन सिंह स्वरूपगंज थाने में तैनात थे. शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर स्वरूपगंज थाना इलाके के ही लोटाना गांव में मेला आयोजित किया गया था. मेले में कांस्टेबल की ड्यूटी लगी हुई थी. शुक्रवार रात करीब 12 बजे दो गुटों में झगड़ा हो गया. जब पुलिस कांस्टेबल निरंजन को शांत करवाने पहुंचे तो बदमाशों ने निरंजन पर ही चाकू से हमला कर दिया. चाकू में उसके गर्दन पर लगी जिससे गर्दन की नस कट गयी और ज्यादा खून बहने के चलते कांस्टेबल की मौके पर मौत हो गयी.
कांस्टेबल निरंजन सिंह की हत्या की सूचना मिलते ही सिरोही एसपी अनिल कुमार, पिंडवाड़ा एसडीएम रवि प्रकाश, पिंडवाड़ा डीवाईएसपी जेठूसिंह करनोत, पिंडवाड़ा सीआई हमीरसिंह भाटी, रोहिड़ा थानाधिकारी जितेंद्रसिंह देवड़ा व स्वरूपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कांस्टेबल के शव को सरूपगंज अस्तपाल की मोर्चरी में रखवाया गया है. बता दें आरोपियों को पकड़ने के लिए आठ टीमों को गठन किया गया है. मामले में कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर कहा "कर्तव्य निर्वहन के दौरान सिरोही के सरूपगंज में शहीद हुए आरक्षी निरंजन सिंह जी को सादर नमन. दुःख की इस घड़ी में हमारी सहानुभूति उनके परिजनों के साथ है. राज्य सरकार निरंजन सिंह जी के हत्यारों की गिरफ्तारी कर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करे.