Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan Cabinet Expansion : भजन लाल के मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, यहां देखें किस मंत्री को कौनसा विभाग मिला

Rajasthan Cabinet Expansion: Departments were divided in Rajasthan, know which minister got which ministry?

Rajasthan Cabinet Expansion : भजन लाल के मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, यहां देखें किस मंत्री को कौनसा विभाग मिला
X
By Ragib Asim

Rajasthan Cabinet Expansion : राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास कार्मिक और गृह सहित कई बड़े विभाग रहेंगे। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को वित्त विभाग और पर्यटन विभाग और उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा के साथ परिवहन विभाग सौंपा गया है। इसके अलावा किरोड़ी लाल मीणा को कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी है।

गजेंद्र सिंह खींवसर को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग दिया गया। बता दें कि 30 दिसंबर शनिवार को 22 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इसके बाद से विभाग के बंटवारे को लेकर एक्सरसाइज शुरू कर दी गई थी। गौरतलब है कि भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी। इनमें 12 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), 5 राज्य मंत्री हैं। जानें किस मंत्री को मिला कौनसा मंत्रालय

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा

  • कार्मिक विभाग
  • आबकारी विभाग
  • गृह विभाग
  • आयोजना विभाग
  • सामान्य प्रशासन विभाग
  • नीति निर्धारण प्रकोष्ठ- मुख्यमंत्री सचिवालय
  • सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
  • भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

  • वित्त विभाग
  • पर्यटन विभाग
  • कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग
  • सार्वजनिक निर्माण विभाग
  • महिला एवं बाल विकास विभाग

उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा

  • तकनीकी शिक्षा विभाग
  • उच्च शिक्षा विभाग
  • आयुर्वेद, योग, व पाकृतिक चिकित्सा, युनानी, सिद्धा एवं हौम्योपैथी (आयुष) विभाग, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग

किरोड़ी लाल मीणा

  • कृषि एवं उद्यानिकी विभाग
  • ग्रामीण विकास विभाग
  • आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग
  • जन अभियोग निराकरण विभाग

गजेंद्र सिंह खींवसर

  • चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई)

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

  • उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
  • सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
  • युवा मामले और खेल विभाग
  • कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग
  • सैनिक कल्याण विभाग

मदन दिलावर

  • विद्यालयी शिक्षा विभाग (स्कूल एजूकेशन)
  • पंचायती राज विभाग
  • संस्कृत शिक्षा विभाग

कन्हैयालाल

  • जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
  • भू-जल विभाग

जोगाराम पटेल

  • संसदीय कार्य विभाग
  • विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी कार्यालय
  • न्याय विभाग

सुरेश सिंह रावत

  • जल संसाधन विभाग
  • जल संसाधन (आयोजना ) विभाग

अविनाश गहलोत

  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

सुमित गोदारा

  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
  • उपभोक्ता नामले विभाग

जोराराम कुमावत

  • पशुपालन एवं डेयरी विभाग
  • गोपालन विभाग
  • देवस्थान विभाग

बाबूलाल खराड़ी

  • जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
  • गृह रक्षा विभाग

हेमन्त मीणा

  • राजस्व विभाग
  • उपनिवेशन विभाग

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

सुरेन्द्रपाल सिंह टी. टी.

  • कृषि विपणन विभाग
  • कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग
  • इंदिरा गांधी नहर विभाग
  • अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग

संजय शर्मा

  • वन विभाग
  • पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग

गोतम कुमार

  • सहकारिता विभाग
  • नागरिक उड्डयन विभाग

झाबर सिंह खर्रा

  • नगरीय विकास विभाग
  • स्वायत्त शासन विभाग

हीरालाल नागर

  • ऊर्जा विभाग

राज्य मंत्री

ओटा राम देवासी

  • पंचायती राज विभाग
  • ग्रामीण विकास विभाग
  • आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग

डॉ. मंजू बाघमार

  • सार्वजनिक निर्माण विभाग
  • महिला एवं बाल विकास विभाग
  • बाल अधिकारिता विभाग

विजय सिंह

  • राजस्व विभाग
  • उपनिवेशन विभाग
  • सैनिक कल्याण विभाग

के. के. विश्नोई

  • उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
  • युवा मामले और खेल विभाग
  • कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग
  • नीति निर्धारण विभाग

जवाहरसिंह बेदम

  • गृह विभाग
  • गोपालन विभाग
  • पशुपालन एवं डेयरी विभाग
  • मत्स्य विभाग

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story