Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan Board Exam: 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 25 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल.

Rajasthan Board Exam: राजस्थान शिक्षा विभाग ने 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है, 5वीं की परीक्षा 7 अप्रैल वहीं 8वीं बोर्ड के परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी.

बोर्ड परीक्षा में फेल और अनुपस्थित छात्रों को दूसरा मौका, जून से फिर से दे सकेंगे परीक्षा, जानिए पूरी प्रक्रिया
X
By Anjali Vaishnav

Rajasthan Board Exam: राजस्थान में 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है, शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है, 5वीं के एग्जाम 7 अप्रैल से शुरू होंगे, जबकि 8वीं बोर्ड के एग्जाम 20 मार्च से शुरू हो रहे हैं, इस परीक्षा में दोनों ही कक्षा को मिलाकर 25 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे.

7 अप्रैल से पांचवी बोर्ड परीक्षा

शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय के पंजीयक नरेंद्र सोनी ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन, यानी पांचवी बोर्ड परीक्षा, 7 अप्रैल से शुरू होगी. पहले दिन 7 अप्रैल को अंग्रेजी की परीक्षा होगी. इसके बाद 8 अप्रैल को हिंदी और 9 अप्रैल को पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा होगी.

इसके बाद परीक्षाओं में 5 दिन का अवकाश रहेगा. 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 12 अप्रैल को अंतराल, 13 अप्रैल को रविवार, और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के कारण छुट्टियां रहेंगी. 15 अप्रैल को गणित की परीक्षा होगी, जबकि 16 अप्रैल को तृतीय भाषा (संस्कृत, उर्दू, सिंधी) की परीक्षी होगी.

20 मार्च से आठवीं बोर्ड परीक्षा

आठवीं बोर्ड परीक्षा, 20 मार्च से शुरू होगी. जारी टाइम टेबल के अनुसार, 20 मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा होगी. 22 मार्च को हिंदी, 24 मार्च को विज्ञान, 26 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 29 मार्च को गणित की परीक्षा होगी. इसके बाद 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद) की छुट्टी रहेगी. 1 अप्रैल को तृतीय भाषा (संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी) की परीक्षा होगी.

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story