Rajasthan Accident News: 5 श्रद्धालुओं की मौत...ट्रक ने टेम्पो सवार 20 लोगों को मारी टक्कर, 7 बच्चों सहित 12 लोग घायल
Tempo Ko Truk Ne Mari Takkar: जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, यहां ट्रक और टेम्पो के बीच जबरदस्त भिड़ंत (Tempo Ko Truk Ne Mari Takkar) हुई है। इस हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं 7 बच्चों सहित 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Rajasthan Accident News
Tempo Ko Truk Ne Mari Takkar: जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, यहां ट्रक और टेम्पो के बीच जबरदस्त भिड़ंत (Tempo Ko Truk Ne Mari Takkar) हुई है। इस हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं 7 बच्चों सहित 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
5 श्रद्धालुओं की मौत, 12 घायल
यह घटना बालेसर थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां 20 लोगों से भरी टेम्पो को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो का सामने का हिस्सा बुरी तरह से चकनाचुर हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा 7 बच्चों सहित 12 लोग घायल हो गए हैं , जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रक ने टेम्पो को सामने से मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, टेम्पो में 20 लोग सवार थे, जो कि गुजरात के साबरकांठा के रहने वाले थे और रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी रविवार सुबह 5 बजे के आसपास जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे 125 पर खारी बेरी गांव के पास बोरियों से भरी ट्रक ने टेम्पो को सामने से टक्कर मार दी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा 12 लोग घायल हो गए हैं , जिन्हें इलाज के लिए सबसे पहले बालेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इसके बाद उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इधर पुलिस ने भी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
