Rajasthan ACB Raid: विधायक गिरफ्तार, MLA का गनमैन ले रहा था 20 लाख की रिश्वत, एसीबी ने पकड़ा...
Rajasthan ACB Raid: राजस्थान के जयपुर में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Rajasthan ACB Raid: जयपुर। राजस्थान के इतिहास में पहली बार विधायक को एसीबी ने गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने 20 लाख की रिश्वत मामले में भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को ट्रैप किया है। बताया जा रहा है कि विधायक के कहने पर ही रिश्वत की राशि लेने के लिए गनमैन गया था। रिश्वत लेने के बाद वो फरार हो गया था, जिसे एसीबी ने पकड़ लिया है।
दरअलस, एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा को शिकायत मिली थी कि भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटले के द्वारा 2.5 करोड़ रूपये की मांग की गई थी। विधायक के गनमैन के द्वारा रिश्वत की रकम की पहली किस्त 20 लाख ली गई थी। इस मामले में रिश्वत लेकर फरार गनमैन और विधायक जयकृष्ण पटेल को गिरफ्तार किया गया है। अभी भी विधायक आवास में कार्रवाई जारी है।
इस पूरे मामले को लेकर आज देर शाम एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी मीडिया को देंगे।
बता दें कि बागीदौरा सीट पर हुये उप चुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी जय कृष्णा पटेल चुनावी मैदान में उतरे थे। जय कृष्णा पटेल ने बीजेपी के सुभाष तंबोलिया को 51,435 मतों से हराया था। यह सीट मौजूदा विधायक पूर्व मंत्री महेंद्रजीत मालवीया के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।