Begin typing your search above and press return to search.

G20 Summit 2023: राज निवास से सुरक्षा की निगरानी करेंगे दिल्ली के एलजी

G20 Summit 2023: दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना शनिवार को शुरू होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राज निवास से शहर की सुरक्षा की निगरानी करेंगे...

G20 Summit 2023: राज निवास से सुरक्षा की निगरानी करेंगे दिल्ली के एलजी
X

G20 summit live 

By Manish Dubey

G20 Summit 2023: दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना शनिवार को शुरू होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राज निवास से शहर की सुरक्षा की निगरानी करेंगे।

एलजी ऑफिस से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, उपराज्यपाल शहर में सुरक्षा स्थिति पर कड़ी नजर रखेंगे और पीएचक्यू (पुलिस मुख्यालय) में दिल्ली पुलिस के अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष के कमांड रूम के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे।

इसमें आगे बताया गया कि एलजी पुलिस आयुक्त के संपर्क में रहेंगे और कंट्रोल रूम में स्थापित हाई-टेक गैजेट्स के माध्यम से शहर का लाइव जायजा लेने के अलावा, जी20 आवश्यकताओं के लिए हर सड़क और होटल पर नजर रखेंगे।

हाल में उपराज्यपाल ने नियंत्रण कक्ष का दौरा किया था। उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त के साथ कर्मियों की तैनाती की बारीकियों और पूरे शहर पर कड़ी नजर रखने के लिए किए गए उच्च तकनीक सुरक्षा उपायों पर विस्तृत चर्चा की। उन्हें बताया गया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थापित 5,000 से अधिक सीसीटीवी लाइव विजुअल दिखाएंगे।

बयान में जिक्र है कि 25 सुरक्षाकर्मियों वाली दो टीम अलग-अलग शिफ्टों में निगरानी करेंगी, डिजिटल जानकारी 24 घंटे नियंत्रण कक्ष में भेजी जाएगी। कंट्रोल रूम को जिलेवार दृश्य मिल रहे हैं। शहर और इसकी सड़कों पर नजर रखने के लिए 30 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के लिए विशेष कमांड रूम स्थापित किया गया है।

नियंत्रण कक्ष में सामान्य आकार के मॉनिटरों के अलावा दो विशाल स्क्रीन भी लगाई गई है, जिनमें तस्वीरों को बड़ा किया जा सकता है। पुलिस आयुक्त ने उपराज्यपाल को जानकारी दी कि प्रत्येक जिले से 24 घंटे सूचनाएं प्राप्त की जा रही हैं। वहां पुलिसकर्मियों की पूरी तैनाती की गई है।

वीके सक्सेना ने प्रतिनिधियों के उपयोग किए जाने वाले क्षेत्रों का भी दौरा किया, विशेष रूप से अत्यधिक संवेदनशील स्थानों में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली थी।

बयान में कहा गया है कि वीवीआईपी इलाकों के अलावा शहर के संवेदनशील हिस्सों में भी हाई रिजॉल्यूशन वाले सीसीटीवी लगाए गए हैं। जहां पहले अव्यवस्था देखी जा चुकी है।

Next Story