Begin typing your search above and press return to search.

Railway Rule Change: यात्रियों को बड़ी राहत, अब समय से पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट, जानें नया टाइम

Railway Reservation Rule Change: रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट बनाने का नया नियम लागू किया। अब यात्रियों को सीट की स्थिति पहले से पता चलेगी।

Railway Rule Change: यात्रियों को बड़ी राहत, अब समय से पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट, जानें नया टाइम
X
By Ragib Asim

Railway Reservation Chart Rule Changed: रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने का नियम बदल दिया है, जिससे अब यात्रियों को सीट कन्फोर्मशन का स्टेटस पहले ही पता चल सकेगा। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को नया आदेश जारी करते हुए कहा है कि ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट अब पहले तैयार किया जाएगा ताकि यात्रियों को आखिरी समय तक इंतजार न करना पड़े और वे अपनी यात्रा की योजना बेहतर तरीके से बना सकें। यह नया नियम देशभर की सभी जोनल रेलवे पर लागू कर दिया गया है।

क्यों जरूरी था चार्ट टाइमिंग में बदलाव

रेलवे में रिजर्वेशन चार्ट यात्रियों के लिए बेहद अहम होता है क्योंकि इसी से यह तय होता है कि टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं। अब तक कई बार चार्ट ट्रेन के प्रस्थान समय के काफी करीब बनता था जिससे खासकर लंबी दूरी के यात्रियों और रात में सफर करने वालों को परेशानी होती थी। कई यात्री वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की उम्मीद में आखिरी समय तक असमंजस में रहते थे। रेलवे बोर्ड का मानना है कि नए नियम से यह समस्या दूर हो जाएगी।

सुबह और दोपहर में चलने वाली ट्रेनों के लिए नया नियम

रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार सुबह 5:01 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट अब एक दिन पहले रात 8 बजे तक तैयार कर दिया जाएगा। इसका सीधा फायदा यह होगा कि अगर किसी यात्री की ट्रेन सुबह या दोपहर में है, तो उसे एक रात पहले ही पता चल जाएगा कि उसकी सीट कन्फर्म हुई है या नहीं।

दोपहर, शाम और रात की ट्रेनों का चार्ट कब बनेगा?

दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे तक चलने वाली सभी ट्रेनों के लिए रेलवे कम से कम 10 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार करेगा। इससे यात्रियों को यात्रा से पहले पूरा समय मिल सकेगा और आखिरी समय की अनसर्टेनिटी कम होगी।

देर रात और सुबह जल्दी चलने वाली ट्रेनों पर भी राहत

अगर कोई ट्रेन रात 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच प्रस्थान करती है तो उसका रिजर्वेशन चार्ट भी कम से कम 10 घंटे पहले बना दिया जाएगा। रेलवे के अनुसार इस व्यवस्था से उन यात्रियों को खास राहत मिलेगी जिन्हें दूसरे शहरों से ट्रेन पकड़नी होती है या जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं।

वेटिंग टिकट वालों को सबसे ज्यादा फायदा

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि चार्ट पहले बनने से वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को कन्फर्मेशन का स्टेटस समय रहते पता चल जाएगा। इससे उन्हें इंतजार नहीं करना पड़ेगा। साथ ही चार्ट बनने के बाद जो टिकट कैंसिल होती हैं वे सीटें भी जल्दी से सिस्टम में उपलब्ध हो सकेंगी जिससे दूसरे यात्रियों को फायदा मिलेगा।

सभी ट्रेनों पर लागू होगा नया सिस्टम

रेलवे बोर्ड ने कहा है कि यह नया नियम देशभर की सभी ट्रेनों पर लागू होगा। इसका आदेश सभी जोनल रेलवे, डिविजनल रेलवे मैनेजर और संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है। रेलवे ने यह भी कहा है कि रिजर्वेशन चार्ट की टाइमिंग की जानकारी टिकट सिस्टम और रेलवे ऐप पर भी दिखाई देगी ताकि यात्रियों को किसी तरह की कन्फयूजन न हो।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story