Railway Job: रेलवे में बंपर भर्ती, 5647 पदों पर निकली वैकेंसी, दसवीं-बारहवीं, आईटीआई डिप्लोमा होल्डर करें आवेदन...
Railway Job:रेलवे में 5647 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन की तिथि 3 दिसंबर रखी गई है। दसवीं, 12वीं और आईटीआई पास अभ्यर्थी इसके लिए पात्र माने गए हैं।
Railway Job: नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में 5647 पदों के लिए भर्ती निकाली है। अप्रेंटिसशिप के लिए निकाली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 नवंबर से शुरू हो चुके हैं। जिसकी अंतिम तिथि 3 दिसंबर रखी गई है। 10वीं 12वीं पास के अलावा आईटीआई डिप्लोमा होल्डर अभ्यर्थी इन पदों हेतु पात्र माने गए हैं।
नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) के अंतर्गत विभिन्न डिविजनों और कार्यशालाओं में अप्रेंटिश भर्ती के लिए रेलवे भर्ती सेल ( RRC) ने भर्ती अधिसूचना जारी की है। भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को दसवीं, बारहवीं पास होना चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कम से कम 50% अंकों के साथ पासआउट होना चाहिए। संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।
अभ्यर्थियों की आयु सीमा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर तक 15 वर्ष हो जानी चाहिए। अधिकतम हेड 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को और दिव्यांगों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है। भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 तय किए गए हैं। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांगों, ओबीसी और महिलाओं के लिए फार्म निशुल्क जमा होंगे। त्रुटि सुधार के लिए 50 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा
इच्छुक अभ्यर्थी https://nfr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा। फिर NOTIFICATION FOR ENGAGEMENT OF ACT APPRENTICES OVER N.F.RAILWAY FOR THE YEAR 2023-24 & 2024-25 Click Here to Apply लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें संबंधित जानकारी भरकर डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। अंत में फॉर्म भरकर प्रिंटआउट लेकर रख लेवें। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट आधार पर होगा।