Railway Fare Hike: नए साल से पहले रेल यात्रियों को बड़ा झटका...रेलवे ने किया किराया बढ़ाने का ऐलान, जानिए कब से और कितना महंगा होगा सफर
Railway Ne Badaya Kiraya: नई दिल्ली: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे ने नए साल से पहले एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल, रेलवे ने किराए (Railway Ne Badaya Kiraya) में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। रेलवे के इस फैसले से देशभर के करोड़ों रेल यात्रियों के जेब पर इसका असर पर पड़ेगा, तो चलिए जनते हैं कि रेल सफर आखिर कब से और कितना महंगा होने वाला है।

Railway Fare Hike
Railway Ne Badaya Kiraya: नई दिल्ली: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे ने नए साल से पहले एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल, रेलवे ने किराए (Railway Ne Badaya Kiraya) में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। रेलवे के इस फैसले से देशभर के करोड़ों रेल यात्रियों के जेब पर इसका असर पर पड़ेगा, तो चलिए जनते हैं कि रेल सफर आखिर कब से और कितना महंगा होने वाला है।
नए साल से पहले रेल यात्रियों को झटका
नए साल से पहले भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए अपने किराए में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। किराए में बढ़ोतरी की यह दरें 26 दिसंबर 2025 से लागू कर दी जाएंगी। भारतीय रेलवे की ओर से किराए में बढ़ोतरी के ऐलान से ट्रेन से लंबी दूरी तय करने वाले देशभर के करोड़ों रेल यात्रियों के जेब पर इसका सीधा असर पड़ने वाला है।
जानिए कितना बढ़ा किराया
भारतीय रेलवे के मुताबिक, साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई भी अतिरिक्त किराया नहीं लिया जाएगा। अगर कोई यात्री साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करता है तो उन्हें अब हर किलोमीटर के लिए 1 पैसा ज्यादा चुकाने होंगे। इसके अलावा मेल, एक्सप्रेस और एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी।
इन यात्रियों को मिलेगी राहत
भारतीय रेलवे के इस ऐलान से जो यात्री 215 किलोमीटर से कम की दूरी तय करेंगे उन्हें बढ़े हुए किराए से राहत मिलेगी। मगर जो भी यात्री 215 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेंगे उन्हें अतिरिक्त किराया देना होगा।
